
'बाइक तुम्हारी दुल्हन है क्या?', पुलिस वाले ने काटा शख्स का चालान, स्टिकर और मिरर पर भड़का- VIDEO
AajTak
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी ने शख्स को बाइक के शीशे नीचे करने के चलते लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि शीशे नीचे किए हुए हैं, पीछे से अगर कोई गाड़ी आती है, तो कैसे पता चलेगा.
बाइक या कार का चालान कटने से अक्सर लोग परेशान दिखाई देते हैं. लेकिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों को चालान देना ही पड़ता है. कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिस कर्मी एक शख्स की बाइक को रोक लेता है. वो उसे कहता है कि तुम्हारा चालान काटा जाएगा. पुलिस कर्मी ने उसे बाइक पर स्टिकर लगाकर उसे सजाने के लिए भी लताड़ लगाई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी ने शख्स को बाइक के शीशे नीचे करने के चलते लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि शीशे नीचे किए हुए हैं, पीछे से अगर कोई गाड़ी आती है, तो कैसे पता चलेगा. पुलिस कर्मी ने इस पर कहा कि 'चालान कराओ.' शख्स बोलता है कि अब ऊपर कर दिए हैं. यहीं पास में ही जाना था. इसके बाद पुलिस कर्मी की नजर बाइक पर लगे स्टिकर्स पर गई. उन्होंने कहा कि ये सब क्या है, क्या साइन बनाए हुए हैं. शख्स ने कहा कि ये स्टिकर हैं.
पुलिस कर्मी ने इसके बाद कहा, 'कुछ भी साइन बना दोगे मोटरसाइकिल पर. गाड़ी से उतरो और चालान कराओ. दुल्हन है क्या इसको सजा दोगे. दुल्हन है ये. मोटरसाइकिल है न. ऐसे कुछ भी साइन नहीं बना सकते. उतरो अब.' वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अभी तक 2.50 लाख लोगों ने देख लिया है. लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जबरदस्ती चालान लेने की निन्जा टेक्नीक.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'सही तो किया. शीशे नीचे थे.'
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स बाइक सवार को सही बता रहे हैं, तो कुछ पुलिसकर्मी को. तीसरे यूजर ने कहा, 'शीशा नीचे क्यों है? स्टिकर क्यों लगाया..!! फाइन के लिए पुलिस की निंजा टेक्नीक. पुलिसवाले सारे कानून आम आदमी पर ही थोपते हैं..!' वहीं चौथा यूजर लिखता है, 'कभी भी पुलिस अधिकारी से बहस न करें और अपनी सुरक्षा और सड़क पर दूसरों के हित में नियमों का पालन करें.'

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











