
बांग्लादेशी बताकर की मॉब लिंचिंग… भीड़ ने पहले घेरा, फिर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बिहार में झकझोर देने वाली वारदात
AajTak
बिहार के मधुबनी में झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. सुपौल से मजदूरी करने आए एक युवक को कुछ लोगों ने बांग्लादेशी होने के शक में घेरकर बेरहमी से पीट दिया. इस मॉब लिंचिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. गंभीर रूप से घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बिहार के मधुबनी से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. सुपौल के रहने वाले एक मजदूर के साथ बांग्लादेशी होने के शक में कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी. इस मॉब लिंचिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका इलाज अस्पताल में जारी है.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र के चकदह इलाके की है. पीड़ित की पहचान सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मुर्शीद आलम के रूप में हुई है. मुर्शीद आलम मजदूरी के सिलसिले में मधुबनी पहुंचा था. यहीं काम कर रहा था.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह रात के समय दुकान से सामान लेने निकला था, तभी अचानक कुछ लोगों ने उसे घेर लिया. आरोप है कि हमलावरों ने उसे बांग्लादेशी कहकर गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित के अनुसार, करीब 15 से 20 युवकों की भीड़ ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसके बाद उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर अधमरी हालत में छोड़ दिया और फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा दीपू दास मॉब लिंचिंग केस... बांग्लादेशी अंतरिम सरकार ने ली परिवार की जिम्मेदारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में मुर्शीद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. राजनगर थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

दिल्ली: शास्त्री पार्क हत्याकांड से जुड़े रहे गैंगवार के तार, बिश्नोई गैंग ने लिया हाशिम बाबा का नाम
दिल्ली के शास्त्री पार्क में हुए वसीम हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि वसीम जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा के खिलाफ बोल रहा था.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि आतंकवाद से निपटने के लिए भारत किसी बाहरी दबाव को स्वीकार नहीं करेगा. जयशंकर ने सीमा पार आतंकवाद को पानी के बंटवारे जैसे समझौतों से जोड़ते हुए कहा कि अच्छे पड़ोसी संबंध तभी संभव हैं जब आतंकवाद न हो. भारत-पाकिस्तान के रिश्ते हाल ही में आतंकवादी हमलों के कारण और बिगड़े हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का भले ही औपचारिक घोषणा न हुई हो, लेकिन चुनावी अभियान का आगाज हो चुका है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल चुनाव की कमान अपने हाथों में ले ली है और ममता बनर्जी के दुर्ग को भेदने की प्लानिंग शुरू कर दी है. हालांकि, बीजेपी के लिए बंगाल की चुनाव जंग फतह करना आसान नहीं है?

Magh Mela 2026: भारतीय रेलवे ने माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन के साथ रामबाग और झूसी स्टेशनों पर 14 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव बढ़ाया है. रेलवे प्रशासन ने विभिन्न तारीखों में चलने वाली ट्रेनों के लिए अतिरिक्त ठहराव की घोषणा की है, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में सहूलियत होगी.

Kailash Vijayvargiya Controversial Statements List: BJP के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की पहचान उनके काम से कहीं ज्यादा उनके 'बेलगाम बयानों' से होने लगी है. इंदौर की हालिया घटना में न्यूज रिपोर्टर को दिया गया अपमानजनक जवाब उनकी विवादास्पद टिप्पणियों की लंबी फेहरिस्त में सिर्फ एक नई कड़ी है.

सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना ने अंकिता भंडारी केस को ने खुलासे किए है. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी आरोपी सामने आ रहा है, उनको गंभीरता से जांच के घेरे में लिया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी जोर दिया कि जांच पूरी ईमानदारी से होनी चाहिए ताकि सही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. साथ ही साथ उन्होनें बीजेपी सरकार पर भी आरोप लगाया.







