बदलता समाज: पिता की तेरहवीं पर बड़ी बहन बनी परिवार की मुखिया, भाईयों ने पहनाई पगड़ी
AajTak
परिजनों ने श्राद्ध के पहले दिन पिता की तेरहवीं पर बहन को पगड़ी बांधकर परिवार का मुखिया बना दिया. बेटा-बेटियों का फर्क मिटाने की इस पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है.
बदलते समय के साथ साथ बेटे और बेटियों में फर्क खत्म करने की पहल मेरठ के एक परिवार ने की है. यहां पर परिवार के मुखिया का निधन हो जाने के बाद घर में सबसे बड़ी विवाहित बेटी को पगड़ी बांधकर घर का मुखिया बनाया गया है. यह काम परिजनों के साथ मिलकर तीन भाइयों ने किया है और अपनी बहन को पगड़ी बांधकर परिवार का मुखिया बनाया है. तीनों भाइयों ने पिता की तेरहवीं पर अपनी बहन के सिर पर पगड़ी बांधी और उसको परिवार का मुखिया बनाया. इस परिवार का मानना है कि बेटी और बेटे में कोई फर्क नहीं, विवाहिता होने पर बेटी का कुल और गोत्र अलग हो जाते हैं लेकिन इस परिवार ने समस्त मान्यताओं को पीछे छोड़ते हुए विवाहित बेटी को ही घर का मुखिया बनाया है. घर के बड़ों में मौजूद चाचा विजेंदर पाल सिंह, जितेंद्र सिंह, फूफा निरंजन शास्त्री, ऋषिपाल मलिक, पूर्व राज्य मंत्री ओमबीर तोमर, रामपाल मांडी, जयविन्दर रावत, रणधीर शास्त्री व एस०के० शर्मा, अंकुश चौधरी ने पगड़ी बांधी. जानें- पूरी स्टोरी.
बदलते वक्त में यूपी के मेरठ की यह कहानी परंपराओं की नई इबारत लिख रही है. जब एक परिवार में पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार में घर की बड़ी बहन ने पिता का अंतिम संस्कार किया. फिर उनके भाईयों और परिवार के बुजुर्गों ने रस्म पगड़ी में इस शादीशुदा बेटी को ही परिवार का मुखिया घोषित किया. दरअसल उर्वशी चौधरी (39) मेरठ की एडवोकेट और एक समाजसेवी हैं जिनके तीन छोटे भाई विकास, वरुण और विवेक हैं और उनकी एक छोटी बहन ऐश्वर्या है.
बीती 7 सितंबर को उनके पिता हरेंद्र सिंह (74 वर्ष) का एक बीमारी के चलते निधन हो गया. हरेंद्र सिंह एक किसान थे साथ ही एक प्राइवेट टीचर भी थे. घर में सबसे बड़ी बेटी होने के नाते उर्वशी चौधरी का अपने पिता से ज्यादा लगाव था. उनके पिता भी हर बात में उनका ही राय मशवरा लिया करते थे. उर्वशी चौधरी की 19 साल पहले शादी हो चुकी है. उर्वशी उस समय 12वीं क्लास में थी जब उनकी शादी मेरठ के ही प्रॉपर्टी का काम करने वाले अजय चौधरी से हुई थी.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












