
बड़ी से बड़ी फैमिली भी हो जाएगी फिट, Mahindra ला रहा है 9-सीटर Bolero Neo Plus! जानिए कब होगी लॉन्च
AajTak
Mahindra Bolero कंपनी के लाइन-अप की बेस्ट सेलिंग मॉडलों में से एक है. अब Bolero Neo Plus के लॉन्च करने की तैयारी हो रही है, बताया जा रहा है कि कंपनी इसे दो सीट कॉन्फिगरेशन में पेश कर सकती है, जिसमें 7-सीटर और 9-सीटर का विकल्प मिलेगा.
यूटिलिटी व्हीकल्स के मामले में महिंद्रा का कोई जवाब नहीं है और कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देने के साथ अपडेट भी कर रही है. अब ख़बर आ रही है कि, कंपनी अपनी मशहूर कार Bolero Neo Plus (+) के नए अपडेटेड वर्जन को बाजार में उतारने जा रही है. जानकारी के अनुसार नई बोलेरो नियो को कंपनी सितंबर महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है, इसे टियर-2 सिटी के ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा.
मूलरूप से यह TUV300 Plus का ही फेसलिफ्ट वर्जन होगा, जिसे बहुत ही कम समय के लिए पेश किया गया था. नई बोलेरो नियो प्लस में ग्राहकों को सीटिंग कैपेसिटी और स्पेस की सुविधा मिलेगी. बताया जा रहा है कि, कंपनी इसे दो सीट कॉन्फिगरेशन में पेश कर सकती है, जिसमें 7-सीटर और 9-सीटर का विकल्प मिलेगा. ऐसे लोग जो कम खर्च में बेहतर स्पेस और ज्यादा सीट वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित होगी.
महिंद्रा इस SUV की टेस्टिंग साल 2019 से ही कर रही थी और अब इसे पेश किया जाएगा. ये बोलेरो लाइन-अप का तीसरा मॉडल होगा, इससे पहले बोलेरो और बोलेरो नियो की बिक्री की जाती है. कंपनी इसे कुल 7 वेरिएंट्स में पेश कर सकती है, जिसमें एक एम्बुलेंस वर्जन भी शामिल होगा. बता दें कि, बोलेरो कंपनी की तरफ से बेचा जाने वाला बेस्ट सेलिंग ब्रांड है, कंपनी हर महीने 7 से 8 हजार यूनिट्स की बिक्री करती है. Mahindra Bolero की डिमांड अर्बन और रूरल दोनों क्षेत्रों में खृब है, ख़ासकर ग्रामीण इलाकों में लोग इसे भरोसेमंद व्हीकल के तौर पर देखते हैं.
पावर और परफॉर्मेंस:
नई Bolero Neo Plus में कंपनी 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल करेगी, ये वही इंजन है जो कि आपको Scorpio-N में मिलता है. लेकिन इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम होगा. सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, यह इंजन 120Hp की पावर जेनरेट करेगा. यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि, यही इंजन स्कॉर्पियो-एन में 130Hp की पावर जेनरेट करता है. संभवत: कंपनी दोनों मॉडलों में अंतर रखने के लिए ऐसा करेगी. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है. इसके फोर-व्हील ड्राइव का विकल्प नहीं मिलेगा.
क्या होगी कीमत:

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












