
बचपन में बेटे को बोर्डिंग स्कूल भेजा, 40 साल बाद मां-बाप से लिया खूनी बदला!
AajTak
40 साल का एक शख्स, बचपन में खुद को लेकर माता-पिता की ओर से लिए गए एक फैसले से इतने गुस्से में आ गया कि उसने पैरेंट्स की जमकर पिटाई कर दी. पिता के सिर पर गहरे जख्म हो गए और उनके दिमाग में ब्लीडिंग तक हो गई. वहीं मार की वजह से पीठ और सिर में चोटें आईं.
एक शख्स ने 40 साल पुरानी बात को लेकर अपने माता-पिता पर हमला कर दिया. शख्स अपने अमीर पैरेंट्स से इस बात को लेकर गुस्से में था कि उन्होंने शख्स को शुरुआती पढ़ाई के लिए बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया था. 51 साल के एड लिनसे ने अप्रैल 2022 में 85 साल के पिता निकोलस क्लेटन और 82 साल की मां जूलिया पर हमला कर दिया था. कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई के दौरान कई खुलासे हुए हैं.
मामला ब्रिटेन का है. चेशायर में मौजूद कपल के 12 करोड़ के फार्महाउस में लिनसे घुस गया था. तब रात का वक्त था. लिनसे ने माता-पिता से कहा कि उनलोगों ने उसे निराश किया है. दो बच्चों के पिता लिनसे ने कहा कि उसे लगता है कि 1980 के दशक में ऑल ब्यॉज पब्लिक स्कूल में उसके साथ जो भी बुरा हुआ है उसकी भरपाई होनी चाहिए.
लिनसे के हमले में क्लेटन को सिर पर गहरी चोटें आई थीं. उनके दिमाग में ब्लीडिंग भी होने लगी थी. वहीं, जूलिया के पीठ में चोट लगी थी और उनके सिर का पिछला हिस्सा चोटिल हो गया था. मामले को लेकर प्रॉसेक्यूटर निकोलस विलियम्स ने कहा- क्लेटन बेड पर पड़े थे. उनके सिर और फेस पर बार-बार हमला किया गया था. अगले दिन उनकी टूटी दांत फ्लोर पर गिरी मिली थी. क्लेटन के बेडरूम की कारपेट पर भी बहुत खून गिरे हुए थे.
चेस्टर क्राउन कोर्ट में बताया गया कि लिनसे पैरेंट्स को पैसों के लिए मैनिपुलेट कर रहा था. वह बार-बार पैरेंट्स से पैसों की मांग कर रहा था. लिनसे ने माता-पिता पर हमले के आरोपों को स्वीकार कर लिया है.
कोर्ट की सुनवाई के दौरान पता चला है कि माता-पिता से लिनसे के रिश्ते कभी भी ठीक नहीं रहे हैं. निकोलस ने कहा- लिनसे की मां कहती हैं कि अब वह 51 साल का हो गया है. लेकिन बचपन में बोर्डिंग स्कूल भेजने के फैसले पर वह अभी भी सवाल उठाता रहता है. उन्होंने बताया कि रिश्तों में खटास के बावजूद वे लोग सालों से लिनसे को फाइनेंशियली सपोर्ट करते आ रहे थे.
निकोलस ने कहा- लिनसे नए घर के लिए पैरेंट्स से पैसे मांग रहा था. लगातार प्रेशर के बाद पैरेंट्स, लिनसे को पैसे देने को तैयार भी हो गए. उसे करीब 2 करोड़ रुपए दिए भी गए. लेकिन वह और पैसे मांगने लगा, जिसपर पैरेंट्स ने कहा है कि उनके पास और पैसे नहीं बचे हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.

ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यूरोप से प्यार है लेकिन वह सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है. दुनिया हमें फॉलो कर बर्बादी के रास्ते से बच सकती है. मैंने कई मुल्कों को बर्बाद होते देखा है. यूरोप में मास माइग्रेशन हो रहा है. अभी वो समझ नहीं रहे हैं कि इसके क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं. यूरोपीयन यूनियन को मेरी सरकार से सीखना चाहिए.









