
बंदरगाहों पर फंसे सामान लदे जहाज, जनता बेहाल, कंगाल पाकिस्तान नहीं कर पा रहा पेमेंट
AajTak
आर्थिक मंदी से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने हर रोज नई मुसीबत सामने आकर खड़ी हो जा रही है. पाक का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम होते जा रहा है. शहबाज शरीफ की सरकार IMF से मिलने वाले फंड के इंतजार में बैठी है.
पाकिस्तान इस वक्त अब तक सबसे बुरे आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहा है. हर दिन उसका विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) घट रहा है. इस वजह से वो तमाम जरूरत की वस्तुओं का आयात नहीं कर पा रहा है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के अनुसार, पाकिस्तान विदेशी मुद्रा भंडार 20 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान नौ साल के निचले स्तर 3.678 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. बाहरी कर्ज अदा करने कारण सप्ताह के दौरान पाकिस्तान विदेशी मुद्रा भंडार 923 मिलियन डॉलर की कमी आई.
9 हजार कंटेनर फंसे
पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट 'द डॉन' में छपी एक खबर के अनुसार, तेजी से घटता भंडार तीन सप्ताह के आयात को कवर करने के लिए भी पर्याप्त नहीं है. पाकिस्तान के बंदरगाहों पर पेमेंट के इंतजार में करीब 9,000 कंटेनर फंसे हुए हैं. साथ ही, पेट्रोलियम प्रोडक्ट, एलएनजी और सोयाबीन सहित आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले जहाजों को भुगतान का इंतजार है, लेकिन खाली हाथ सरकार इनफ्लो की तलाश में है.
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार
अगर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार की बात करें, तो 21 जनवरी 2023 को खत्म हुए सप्ताह के आंकड़े के अनुसार, 634.287 अरब डॉलर है. पिछले साल इसी तारीख को देश का फॉरेक्स रिजर्व 573.727 अरब डॉलर पर था. भारत के मुकाबले पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार सिर्फ 3.67 अरब डॉलर था. पाकिस्तान इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के सामने हाथ फैलाए खड़ा है. लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है. हालांकि, पाकिस्तान की सरकार ने IMF की सभी शर्तों को मानने की हामी भर दी है.
बंदरगाहों पर खड़े सामान लदे जहाज

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










