बंगाल: प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लेफ्ट कार्यकर्ता की मौत, TMC-वामदल आमने-सामने
AajTak
मैदुल बांकुड़ा के रहने वाले थे. लेफ्ट ने मैदुल की मौत को लेकर कहा कि पुलिस लाठीचार्ज के चलते उनकी मौत हुई है. लेफ्ट के नेता डॉ. फाउद हालिम का कहना है कि मैदुल के शरीर पर घायल होने के निशाना हैं, उनकी किडनी डैमेज हो गई थी और उनके फेफड़ों में भी पानी भर गया था. लेफ्ट ने इस घटना की निंदा की है.
पश्चिम बंगाल में वामदल के युवा नेता मैदुल इस्लाम की मौत के बाद टीएमसी और लेफ्ट पार्टियां आमने- सामने आ गई हैं. 12 फरवरी को सचिवालय ‘नबान्न’ घेराव के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज के दौरान मैदुल घायल हो गए थे. सोमवार यानी 15 फरवरी को मैदुल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सीपीआईएम का कहना है कि मैदुल की मौत पुलिसिया कार्रवाई के चलते हुई है. मैदुल बांकुड़ा के रहने वाले थे. लेफ्ट ने मैदुल की मौत के लिए कहा कि पुलिस की लाठीचार्ज के चलते उनकी मौत हुई है. लेफ्ट के नेता डॉ. फाउद हालिम का कहना है कि मैदुल के शरीर पर घायल होने के निशाना हैं, उनकी किडनी डैमेज हो गई थी और उनके फेफड़ों में भी पानी भर गया था. लेफ्ट ने इस घटना की निंदा की है.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.