
फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुए बवाल में 13 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने हत्या की कोशिश की धारा भी लगाई
AajTak
तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब हत्या की कोशिश की धारा भी जोड़ दी है. इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब हत्या की कोशिश की धारा भी जोड़ दी है. पुलिस ने हिंसा के मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (हत्या की कोशिश) भी लगाई गई है.
फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद 6 और 7 जनवरी की रात को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी. दिल्ली नगर निगम (MCD) ने बताया था कि इस दौरान 36 हजार वर्ग फीट जमीन को खाली कराया गया था. अवैध कब्जा हटाने गई MCD के साथ पुलिस की टीम भी मौजूद थी.
इस दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मस्जिद गिराने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई गई, जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने पुलिस और MCD की टीम पर पथराव कर दिया था. इस पथराव में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिनमें से कुछ को सिर और दूसरे अंगों में चोटें आई हैं.
8 आरोपियों को हिरासत में भेजा
इसी बीच मस्जिद के पास हुई इस हिंसा के मामले में 8 आरोपियों को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में 5 आरोपी पहले से ही हिरासत में हैं. उनके वकील ने पुलिस थाने में मारपीट का आरोप लगाया है. इन आरोपों पर मजिस्ट्रेट ने जेल सुपरिंटेंडेंट को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई से पहले पांचों आरोपियों का मेडिकल रिकॉर्ड पेश करने को कहा है.
इस हिंसा के सिलसिले में अब तक पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग है. शुक्रवार को पेश किए गए आठ आरोपियों को 21 जनवरी तक हिरासत में भेजा गया है. अदालत ने माना कि है कि हिंसा वाली जगह पर ये आरोपी मौजूद थे.

जालंधर पुलिस ने आतिशी के एक एडिट किए गए वीडियो को साझा करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है. शिकायतकर्ता इकबाल सिंह की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज हुई है. जांच में यह भी सामने आया है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई थी. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

गुजरात के अहमदाबाद में हनी ट्रैप और ब्लैकमेल का एक मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर को महिला ने कथित तौर पर फंसाया और बाद में न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 करोड़ रुपये की डिमांड की. साइबर क्राइम ब्रांच ने महिला और एक स्थानीय समाचार पत्र के संपादक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस पूरे खेल को प्लान करने वाला महिला का दोस्त अभी भी फरार है.

Iran Protests Ali Khamenei Islamic Regime Live: ईरान 2022 के बाद से विरोध प्रदर्शनों की सबसे बड़ी लहर का सामना कर रहा है. महंगाई और डॉलर के मुकाबले ईरानी रियाल के रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरने के विरोध में शुरू हुए ये प्रदर्शन अब सत्ता परिवर्तन की मांग में तब्दील हो गए हैं. ईरान के सभी 31 प्रांतों में लोग इस्लामी शासन के खिलाफ सड़कों पर हैं.










