
फिर से TRP चार्ट में नंबर 1 बना टीवी शो अनुपमां, रुपाली ने फैंस को कही ये बात
AajTak
शो लगातार टीआरपी की रेस में नंबर वन पर रहने के बाद कुछ समय के लिए नीचे आ गया था. मगर अब अनुपमां के चाहनेवालों के लिए एक खुशखबरी है. शो ने एक बार फिर से टीआरपी चार्ट में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है. इस बारे में रुपाली गांगुली ने रिएक्ट भी किया है.
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली छोटे पर्दे का लोकप्रिय चेहरा हैं और इन दिनों वे टीवी सीरियल अनुपमां को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस इस शो में लीड रोल प्ले कर रही हैं और इस शो को दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं. हाल ही में शो के अंदर कुछ बदलाव हुए हैं जिसे फैंस द्वारा मिक्स्ड व्यूज मिले. साथ ही ये शो लगातार टीआरपी की रेस में नंबर वन पर रहने के बाद कुछ समय के लिए नीचे आ गया था. मगर अब अनुपमां के चाहनेवालों के लिए एक खुशखबरी है. शो ने एक बार फिर से टीआरपी चार्ट में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है. इस बारे में रुपाली गांगुली ने रिएक्ट भी किया है. रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे साड़ी पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान हाथ जोड़कर फैंस का शुक्रियाअदा किया और कैप्शन में लिखा कि- आभार, आभार, आभार. इतने सपोर्ट और प्यार के लिए आपका शुक्रिया. उन सभी लोगों को भी धन्यवाद जिन्होंने मुझपर अपना विश्वास बनाए रखा. उन सभी लोगों को भी शुक्रिया जिनसे मुझे हमेशा कोई ना कोई सीख जरूर मिलती है. उन सभी लोगों का भी शुक्रिया जो हमेशा हमारा हाथ थामे रहते हैं और कभी भी मुझे कमजोर नहीं पड़ने देते. शुक्रिया. मैं ताउम्र आप लोगों की ऋणी रहूंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











