
फरीदाबादः दुकानदार को हनी ट्रैप में फंसाकर किया ब्लैकमेल, आरोपी युवती गिरफ्तार
AajTak
पुलिस ने जाल बिछाया और उस लड़की को 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पीड़ित दुकानदार फरीदाबाद के तिगांव का रहने वाला है. वो कूलर की दुकान चलाता है. उसकी दुकान पर दो कर्मचारी भी हैं.
हरियाणा के फरीदाबाद में हनी ट्रैप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने पहले एक दुकानदार को अपने जाल में फंसाया. फिर उसे होटल में लेकर गई और उसके साथ संबंध बनाए. फिर शुरू हुआ दुकानदार के साथ ब्लैकमेलिंग का खेल. लड़की ने अपने शिकार से तीन लाख रुपये की मांग कर डाली. पैसा ना देने पर बलात्कार का केस दर्ज कराने की धमकी दी और एक लाख रुपये वसूल भी लिए. कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. लड़की बाकी बचे दो लाख रुपये के लिए बार-बार दुकानदार को धमकाती रही. परेशान होकर वो दुकानदार पुलिस के पास पहुंचा और आपबीती सुनाई. पुलिस ने जाल बिछाया और उस लड़की को 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पीड़ित दुकानदार फरीदाबाद के तिगांव का रहने वाला है. वो कूलर की दुकान चलाता है. उसकी दुकान पर दो कर्मचारी भी हैं.