फटाफट: जनसंख्या नियंत्रण पर CM योगी ने जताई चिंता, देश के कई हिस्सों में बाढ़ का कहर
AajTak
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर जनसंख्या को लेकर अल्पसंख्यकों पर वार किया है. लखनऊ में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े को हरी झंडी दिखाते वक्त सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा- जनसंख्या नियंत्रण की जागरूकता रखते हुए हमें मूल निवासियों की जनसंख्या के संतुलन को लेकर भी सचेत रहना होगा. ज्ञानवापी केस की आज एक बार फिर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट में अभी केस की मेरिट पर सुनवाई चल रही है और मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलें पेश कर रहा है. देश के कई हिस्सों में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. महाराष्ट्र, गुजरात में रेड अलर्ट, केरल और उत्तराखंड के लिए ऑरेंज जारी किया गया है. देखें खबरें फटाफट.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.