
'प्यार में धोखा मिलने पर मार डाला...', झांसी में महिला ऑटो चालक केस में मुख्य आरोपी का हाफ एनकाउंटर
AajTak
उत्तर प्रदेश के झांसी में पहली महिला ऑटो चालक की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने आधी रात हाफ एनकाउंटर में दबोच लिया है. एनकाउंटर के दौरान आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चार दिन से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले चार दिनों से फरार चल रहा था. गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और बरुआसागर थाना क्षेत्र में बेतवा नदी के नोटघाट पुल पर अपनी कार छोड़कर फरार हो गया था. कार के अंदर से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया था.
बता दें कि रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात नवाबाद थाना क्षेत्र के सुकुवां-ढुकवां कॉलोनी के पास अनीता चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शुरुआत में यह मामला सड़क हादसे का लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आई.
पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि अनीता की कनपटी में गोली मारी गई थी. गोली लगने के बाद वह गिर गई और गोली गले में फंस गई थी, जिस वजह से शुरुआत में मामला एक्सीडेंट जैसा प्रतीत हुआ. बाद में पोस्टमार्टम में गोली मिलने से हत्या की पुष्टि हुई.
महिला के पति की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया. झांसी के एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया था कि मुख्य आरोपी मुकेश झा ने अपने बेटे शिवम झा और बहनोई मनोज झा के साथ मिलकर अनीता की हत्या की.

यूपी में चुनाव भले ही अगले साल हों लेकिन सियासी पिच पूरी तरह से तैयार है. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव एक दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं. आज योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के दौरे पर थे, जहां उन्होंने माघ मेले के मौके पर संगम में डुबकी लगाई. जिसके बाद लेटे हनुमान में पूजा की. इस बीच योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर बांग्लादेश के मुद्दे पर विपक्ष को घेरने की कोशिश की.

यूपी की सियासत में आज कोई एक शब्द की गूंज सबसे ज्यादा है तो वो है SIR. मतदाता लिस्ट की शुद्धिकरण के लिए यूपी में भी SIR चलाया गया । लेकिन ये SIR किसी के लिए सिरदर्द बन गया तो कोई इसके जरिए सियासत का सूरमा बनना चाहता है. अखिलेश यादव आंकड़ों पर सवाल उठा रहे हैं. वोट काटने की साजिश मिलीभगत और भी कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी खेमे में भी उन सवालों का जवाब तलाशा जा रहा है जहां शहरी इलाकों में वोटरों की संख्या SIR ड्राफ्ट लिस्ट में कम हो गई है. देखें दंगल.

जी राम जी एक्ट के खिलाफ कांग्रेस ने अपनी नाराजगी जताई है. कांग्रेस ने इस बिल को लेकर अपने विरोध की शुरुआत कर दी है और इसे लेकर कल से अभियान चलाया जा रहा है. कांग्रेस नेता डॉ. सैयद नासीर हुसैन ने स्पष्ट किया है कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और गांव-गांव जाकर इस विषय पर जागरूकता फैलाएंगे. यह बिल किसानों और अन्य वर्गों के लिए विवादित माना जा रहा है, इसलिए कांग्रेस इसे लेकर सक्रिय हुई है.

अयोध्या में राम मंदिर परिसर के दक्षिणी परकोटे में शनिवार सुबह एक युवक की ओर से नमाज पढ़ने की कोशिश किए जाने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उसे हिरासत में ले लिया. आरोपी की पहचान जम्मू-कश्मीर के शोपियां निवासी 55 वर्षीय अब्दुल अहद शेख के रूप में हुई है, जो सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहा था और रोके जाने पर कथित तौर पर नारे भी लगाए.

ईडी ने पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आई-पैक से जुड़े कोयला घोटाले की जांच में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 32 के तहत याचिका दाखिल की है. एजेंसी ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. ईडी का आरोप है कि छापेमारी के दौरान पुलिस और राज्य अधिकारियों ने दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त करने से रोका, जिससे निष्पक्ष जांच प्रभावित हुई.

ये सनसनीखेज कहानी एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी की है. दिल्ली में रहने वाली महिला से बिहार के युवक ने शादी की जिद की. महिला ने ये कहकर इनकार कर दिया कि मैं शादीशुदा हूं. इसके बाद नाराज प्रेमी ने महिला के एक साल के बच्चे को किडनैप कर लिया और बिहार लेकर भाग निकला. दिल्ली पुलिस की सूचना पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर RPF ने ट्रेन से बच्चे को बरामद कर लिया.







