
प्यार फिर कई औरतों को ठगना, आशिक की जिंदगी का बस एक मकसद था 'अय्याशी'
AajTak
लग्जरी लाइफ जीने वाले 37 साल के सीरान मैकनामारा नाम के शख्स ने कुल 4 औरतों से 3 करोड़ रुपये लूटे. ऑनलाइन मिलने से लेकर, पॉश होटलों और क्लबों में आमने-सामने डेट करने तक, उसका पूरा टारगेट अमीर औरतों को ढूंढना था.
दुनिया में ठगों की कमी नहीं. कहीं लोग शादी के नाम पर एक दूसरे को ठग रहे हैं तो कहीं प्यार- मोहब्बत के नाम पर. लग्जरी लाइफ जीने वाला 37 साल का सीरान मैकनामारा नाम का शख्स भी कुछ ऐसा ही कर रहा था. वह अपने शिकार के आगे सियारन ग्रिफिन, क्रिस्चियन मैकनामारा और माइल्स मैकनामारा के नाम भी इस्तेमाल करता था.
चार औरतों से ठगे 3.14 करोड़
वह पूरे ब्रिटेन में फर्स्ट क्लास में यात्रा करता था और फाइव स्टार होटलों में रुकता था. इन सबके लिए वह कुल चार महिलाओं से £300,000 (3.14 करोड़ रुपये) ठग चुका था और ठग रहा था.
कोवेंट्री का रहने वाला सीरान लूट के इरादे से महिलाओं से अलग- अलग तरीकों से मिलता था. उनसे ऑनलाइन मिलने से लेकर, पॉश होटलों और क्लबों में आमने-सामने डेट करने तक, उसका पूरा टारगेट अमीर औरतों को ढूंढना था.
अपने शिकार को सावधानी से चुनने के बाद, वह उनके साथ प्यार का नाटक करता और उन्हें विश्वास दिलाता था कि वह ब्रिटेन भर में हाई वैल्यू प्रॉपर्टीज वाला एक बिजनेसमैन है.
औरतों को देता था महंगे गिफ्ट

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












