
पैसों के लिए फिल्म करना Vaani Kapoor को नहीं पसंद, सोशल मीडिया अटेंशन पर कही ये बात
AajTak
एक्टर्स टाइम के साथ कई फिल्में साइन करते हैं, लेकिन वाणी ने इस मामले में अपना समय लिया. बहुत सोच-समझकर फिल्में साइन कीं. वाणी के पास अभी तो कोई प्रोजेक्ट नहीं है, लेकिन वह इसके आने की उम्मीद जरूर कर रही हैं. फिल्में साइन करने में वाणी ने लंबे-लंबे ब्रेक लिए हैं.
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से वाणी कपूर ने साल 2013 में डेब्यू किया था. आठ साल लंबे करियर में वाणी ने केवल पांच ही फिल्में की हैं. पिछले साल इनकी दो फिल्में एक के बाद एक रिलीज हुई. वाणी 'बेल बॉटम' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में नजर आईं. दोनों ही फिल्मों में वाणी की परफॉर्मेंस काबिले-तारीफ नजर आई. खासकर 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में. इस फिल्म में वाणी ने एक ट्रांसवुमन का किरदार अदा किया, जिसे ऑडियंस के साथ क्रिटिक्स ने भी सराहा.
More Related News













