
पेरेंटिंग पर नव्या ने नानी जया बच्चन से लिया ज्ञान, बताया कौन है परिवार का 'रिपोर्टर राजू'?
AajTak
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट के साथ वापस आ गई हैं. नए एपिसोड में वे नानी जया बच्चन से पेरेंटिंग पर ज्ञान ले रही हैं. नव्या साथ ही बताती हैं कि बचपन में वह नाना अमिताभ की सेक्रेटरी बनने का नाटक करती थीं. उन्हें घर में सब राजू रिपोर्टर बुलाते हैं, क्योंकि वह बातें इधर-उधर करती हैं.
बच्चन परिवार की दुलारी नव्या नवेली नंदा इन दिनों अपने पॉडकास्ट से धूम मचा रही हैं. नव्या ने अपना पहला पॉडकास्ट रिलीज किया है जिसका नाम है- व्हाट द हेल नव्या. इस शो में नव्या अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ अलग-अलग टॉपिक्स पर बात करती हैं. एक बार फिर नए एपिसोड के साथ स्टारकिड लौट आई हैं. इस बार नव्या अपनी नानी और मां से पेरेंटिंग पर ज्ञान ले रही हैं.
बच्चन परिवार का राजू रिपोर्टर कौन?
नव्या ने अपने पॉडकास्ट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनकी मां श्वेता बच्चन कहती हैं- चलो पेरेंटिंग के बारे में बात करते हैं. इसपर नव्या जवाब देती हैं, 'आप बताइए, आप पेरेंट हैं, मैं नहीं.' इसपर सभी हंसने लगते हैं. नव्या अपनी नानी जया बच्चन से पूछती हैं कि उनकी बेटी श्वेता बचपन में कैसी थीं. जया बताती हैं कि श्वेता बचपन में ख्वाबों में खोई रहती थीं. वह मां का दुपट्टा ओढ़कर खिड़की पर खड़ी होती और खुद से बात करते हुए गाना गाती थी.
इसके बाद नव्या नवेली नंदा ने नानी जया बच्चन से पूछा कि बचपन में वह कैसी थीं? इसपर जया ने कहा कि मैं आज जैसी हूं बचपन में भी वैसी ही थी. फिर अपने बारे में एक मजेदार बात बताते हुए नव्या ने कहा, 'मैं जब छोटी थी तो नाना के ऑफिस में पूरा दिन बैठी रहती थी. मैं ऐसे एक्टिंग करती थी जैसे मैं उनकी सेक्रेटरी हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'घर में मेरा नाम रिपोर्टर राजू है, क्योंकि मैं अलग-अलग जानकारी सबको देती रहती हूं.'
नानी-मां से लिया पेरेंटिंग पर ज्ञान
पेरेंटिंग के बारे में बड़ी सीख नव्या को अपनी मां श्वेता बच्चन से मिलती है. श्वेता कहती हैं कि आपके बच्चे के पास आपको अपनी प्रॉब्लम बताने का मौका होना चाहिए. जब वो कुछ गड़बड़ कर दें तो आपके पास आकर कह सकें कि मुझसे गलती हो गई है. प्लीज मेरी मदद कीजिए. इसपर नव्या बताती हैं कि जब भी उनकी जिंदगी में कुछ होता है तो वह मां और नानी के पास ही आती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका भाई अगस्त्य ये मानता है कि नव्या, जया और श्वेता एक दूसरे जैसी बनती जा रही हैं. वैसे वीडियो में बच्चन परिवार की तीन जनरेशन को यूं साथ देखना काफी मजेदार है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










