
पेरेंटिंग पर नव्या ने नानी जया बच्चन से लिया ज्ञान, बताया कौन है परिवार का 'रिपोर्टर राजू'?
AajTak
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट के साथ वापस आ गई हैं. नए एपिसोड में वे नानी जया बच्चन से पेरेंटिंग पर ज्ञान ले रही हैं. नव्या साथ ही बताती हैं कि बचपन में वह नाना अमिताभ की सेक्रेटरी बनने का नाटक करती थीं. उन्हें घर में सब राजू रिपोर्टर बुलाते हैं, क्योंकि वह बातें इधर-उधर करती हैं.
बच्चन परिवार की दुलारी नव्या नवेली नंदा इन दिनों अपने पॉडकास्ट से धूम मचा रही हैं. नव्या ने अपना पहला पॉडकास्ट रिलीज किया है जिसका नाम है- व्हाट द हेल नव्या. इस शो में नव्या अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ अलग-अलग टॉपिक्स पर बात करती हैं. एक बार फिर नए एपिसोड के साथ स्टारकिड लौट आई हैं. इस बार नव्या अपनी नानी और मां से पेरेंटिंग पर ज्ञान ले रही हैं.
बच्चन परिवार का राजू रिपोर्टर कौन?
नव्या ने अपने पॉडकास्ट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनकी मां श्वेता बच्चन कहती हैं- चलो पेरेंटिंग के बारे में बात करते हैं. इसपर नव्या जवाब देती हैं, 'आप बताइए, आप पेरेंट हैं, मैं नहीं.' इसपर सभी हंसने लगते हैं. नव्या अपनी नानी जया बच्चन से पूछती हैं कि उनकी बेटी श्वेता बचपन में कैसी थीं. जया बताती हैं कि श्वेता बचपन में ख्वाबों में खोई रहती थीं. वह मां का दुपट्टा ओढ़कर खिड़की पर खड़ी होती और खुद से बात करते हुए गाना गाती थी.
इसके बाद नव्या नवेली नंदा ने नानी जया बच्चन से पूछा कि बचपन में वह कैसी थीं? इसपर जया ने कहा कि मैं आज जैसी हूं बचपन में भी वैसी ही थी. फिर अपने बारे में एक मजेदार बात बताते हुए नव्या ने कहा, 'मैं जब छोटी थी तो नाना के ऑफिस में पूरा दिन बैठी रहती थी. मैं ऐसे एक्टिंग करती थी जैसे मैं उनकी सेक्रेटरी हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'घर में मेरा नाम रिपोर्टर राजू है, क्योंकि मैं अलग-अलग जानकारी सबको देती रहती हूं.'
नानी-मां से लिया पेरेंटिंग पर ज्ञान
पेरेंटिंग के बारे में बड़ी सीख नव्या को अपनी मां श्वेता बच्चन से मिलती है. श्वेता कहती हैं कि आपके बच्चे के पास आपको अपनी प्रॉब्लम बताने का मौका होना चाहिए. जब वो कुछ गड़बड़ कर दें तो आपके पास आकर कह सकें कि मुझसे गलती हो गई है. प्लीज मेरी मदद कीजिए. इसपर नव्या बताती हैं कि जब भी उनकी जिंदगी में कुछ होता है तो वह मां और नानी के पास ही आती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका भाई अगस्त्य ये मानता है कि नव्या, जया और श्वेता एक दूसरे जैसी बनती जा रही हैं. वैसे वीडियो में बच्चन परिवार की तीन जनरेशन को यूं साथ देखना काफी मजेदार है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











