
'पुतिन को चुकानी होगी कीमत, जल्द आएगा वक्त', रूसी जेल में पति की मौत के बाद पत्नी ने दी चेतावनी
AajTak
रूस की जेल में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक कट्टर विरोधी एलेक्सी नवेलनी की मौत हो गई है. उसकी मौत के बाद पुतिन एक बार फिर निशाने पर हैं. अपने विरोधी की आवाज दबाने के उनपर आरोप लगते रहे हैं. एलेक्सी की विधवा पत्नी ने अब पुतिन को खुली चेतावनी दी है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कथित रूप से अपने विरोधियों की आवाज दबाने के लिए मशहूर हैं. हाल ही में उनके एक विरोधी की जेल में मौत हो गई थी. उन्हें सख्त सुरक्षा घेरे में रखा गया था, जहां वह अपने बैरक में मृत पाए गए. एलेक्सी नवलनी, चरमपंथ और धोखाधड़ी के आरोपों में उम्रकैद की सजा काट रहे थे. उनकी मृत्यु के बाद उनकी विधवा पत्नी यूलिया ने अपने पति के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की और लिखा पुतिन को खुली चेतावनी दी.
एलेक्सी नवलनी की विधवा पत्नी यूलिया नवलनया ने अपने इंस्टा पोस्ट में कहा, "मैं पुतिन और उनके सभी कर्मचारियों को यह बताना चाहूंगी कि उन्होंने हमारे देश, मेरे परिवार और मेरे पति के साथ जो किया है उसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जाएगा. हमें आज रूस में इस भयावह शासन से लड़ना चाहिए. पिछले वर्षों में हमारे देश में किए गए सभी अत्याचारों के लिए व्लादिमीर पुतिन को व्यक्तिगत रूप से दोषी ठहराया जाना चाहिए."
ये भी पढ़ें: आर्कटिक की वो जेल, जहां मौत से पहले रखे गए थे रूसी नेता एलेक्सी नवलनी, बेहद भयावह रहता है माहौल
19 साल जेल की सजा काट रहे थे एलेक्सी
तस्वीर में विपक्ष के नेता एलेक्सी अपनी पत्नी के फोरहेड पर किस करते दिखाई दे रहे हैं. पेशे से अर्थशास्त्री यूलिया नवलनया ने अपने एक पोस्ट कहा, "मैं तुमसे प्यार करती हूं." 47 वर्षीय एलेक्सी नवलनी को 16 फरवरी को रूसी जेल में मृत पाया गया था. उन्हें चरमपंथ और धोखाधड़ी से संबंधित आरोपों में जेल की सजा सुनाई गई थी. उन्हें आर्कटिक सर्कल में काफी अधिक सुरक्षा घेरे में रखा गया था. वह जनवरी 2021 से जेल में थे और 19 साल की सजा काट रहे थे.
'पुतिन को चुकानी होगी कीमत, जल्द आएगा वक्त'

ईरान की धमकियों के जवाब में अमेरिका ने मध्य-पूर्व में अपने कई सहयोगियों के साथ सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है. यह युद्धाभ्यास US एयर फोर्सेज सेंट्रल (AFCENT) द्वारा आयोजित किया गया है, जो कई दिनों तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास की घोषणा 27 जनवरी को हुई थी और यह अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि यह अभ्यास अगले दो से तीन दिनों तक चलेगा. इस प्रयास का मकसद क्षेत्र में तनाव के बीच सैन्य तैयारियों को बढ़ाना और सहयोगियों के साथ सामरिक तालमेल को मजबूत करना है.

कोलंबिया और वेनेज़ुएला की सीमा के पास एक जेट विमान अचानक लापता हो गया. यह विमान फ्लाइट नंबर NSE 8849 थी जो कुकुटा से ओकाना की ओर जा रही थी. इस विमान ने सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर उड़ान भरी थी लेकिन लैंडिंग से पहले ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. राडार से इस विमान का अचानक गायब होना चिंता का विषय है.

वेनेजुएला में मिली बड़ी कामयाबी के बाद अब डॉनल्ड ट्रंप का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है। कूटनीति के गलियारों में चर्चा है कि ट्रंप के मुंह 'खून लग गया है' और अब उनकी नज़रें क्यूबा और ईरान पर टिक गई हैं... और अब वो कह रहे हैं- ये दिल मांगे मोर...। ट्रंप की रणनीति अब सिर्फ दबाव तक सीमित नहीं है, बल्कि वे सीधे सत्ता परिवर्तन के खेल में उतर चुके हैं। क्या क्यूबा और ईरान ट्रंप की इस 'मोमेंटम' वाली कूटनीति का मुकाबला कर पाएंगे?










