
पिता ने 3 बच्चों को मारकर चुपचाप जला दी लाशें, फिर कर ली खुदकुशी... पत्नी से झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम
AajTak
तेलंगाना के नगरकुरनूल में एक शख्स ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर उनके शवों को आग लगा दी. इसके बाद उसे खुद भी कीटनाशक पीकर जान दे दी. मालूम हुआ कि वह पत्नी से झगड़े के बाद तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गया था जिसके बाद उसने ये भयानक कदम उठाया.
तेलंगाना के नगरकुरनूल से एक बेहद ही भयानक और डरा देने वाला मामला सामने आया है.यहां एक शख्स ने अपने ही तीन मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद तीनों के शवों को जलाकर उसने खुद की भी जान ले ली.
झगड़े के बाद बच्चों को लेकर निकल गया था घर से
अधिकारियों का मानना है कि वैवाहिक कलह इस अपराध का मुख्य कारण हो सकता है. प्रकाशम जिले के पेड्डाबोयापल्ली गांव के एक खाद की दुकान के मालिक गुट्टा वेंकटेश्वरलू का 30 अगस्त, 2025 के आसपास अपनी पत्नी दीपिका के साथ घरेलू झगड़ा हुआ था. परेशान होकर, वह कथित तौर पर अपने तीन बच्चों- 8 साल की मोक्षिता, 6 साल की वर्षिणी और 4 साल के शिवधर्मा के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर श्रीशैलम की ओर भाग गया था.
उसी रात कर दी दो बच्चों की हत्या
माना जाता है कि उसी रात, वेंकटेश्वरलू ने पहले अपने दो बच्चों वर्षिणी और शिवधर्मा को उप्पनुथला मंडल के सूर्यतंडा के पास मारकर आग लगा दी. फिर उसने कथित तौर पर अचंपेट के पास थंड्रा में अपनी बड़ी बेटी मोक्षिता की हत्या कर दी.हत्याओं के बाद,वेंकटेश्वरलू ने अचंपेट से खरीदा गया कीटनाशक पी लिया. बाद में स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाने पर पुलिस पहुंची को उसका शव वेलदंडा मंडल के बुराकुंटा में मिला.
सीसीटीवी फुटेज से खुले राज

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










