
पिता और भाइयों ने पीट-पीटकर किया शख्स का मर्डर, फिर रची मौत को सुसाइड दिखाने की साजिश, पड़ोसियों ने खोली पोल
AajTak
फरीदाबाद से सनसनीखेज कत्ल का मामला सामने आया है. जहां एक शख्स को पीट-पीटकर बेरहम मौत दी गई. लेकिन उसका कातिल कोई बाहर का आरोपी नहीं, बल्कि उसके अपने निकले. जब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया तो सब हैरान रह गए.
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद शहर में एक 28 वर्षीय शख्स को उसके पिता और दो भाइयों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं, हत्या के बाद उन सभी ने मिलकर इस मौत को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश भी की. लेकिन उनकी करतूत सामने आ ही गई.
फरीदाबाद पुलिस ने पीटीआई को बताया कि मृतक की पहचान धनीराम के बेटे कृष्ण के रूप में हुई है. उसकी उम्र 28 साल थी. पुलिस ने बताया कि उसके भाईयों की पहचान सुदामा और सूरज के रूप में हुई है.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, कृष्ण शराब पीने का आदी था और मजदूरी का काम करता था. आरोप है कि 15 सितंबर को धनीराम ने अपने दो बेटों सुदामा और सूरज के साथ मिलकर कृष्ण की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
बाद में आरोपियों ने कृष्ण की मौत को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की. उन्होंने उसकी लाश को फंदे से लटका दिया और पुलिस को बताया कि यह आत्महत्या का मामला है. हालांकि, उसके पड़ोसियों ने उनकी पोल खोल दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि कृष्ण की हत्या उसके पिता और दो भाइयों ने की है.
इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं की गई है और आगे की जांच जारी है.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










