
'पावरी हो रही है' मीम के साथ जुड़े इरफान खान के बेटे, देखिए फनी पोस्ट
AajTak
लगातार अपने पिता की याद में इमोशनल पोस्ट लिखने वाले बाबिल ने अब एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है. इसका कनेक्शन भी इरफान खान से जरूर है लेकिन अंदाज एकदम फनी और हंसने पर मजबूर करने वाला है.
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या ट्रेंड कर जाए ये पता लगाना काफी मुश्किल रहता है.अब इस समय पूरी दुनिया में 'पावरी हो रही है' मीम वायरल हो गया है. बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर ये मीम बना मजे ले रहे हैं. शाहिद कपूर से दीपिका पादुकोण तक, हर कोई सोशल मीडिया पर सिर्फ पावरी कर रहा है. अब इस लिस्ट में इरफान खान के बेटे बाबिल का नाम भी जुड़ गया है. इरफान के बेटे का फनी पोस्टMore Related News













