
पायलट को पसंद नहीं आया Arya Babbar का जोक, कॉकपिट में बुलाया, एक्टर ने भी लगा दी क्लास
AajTak
आर्य ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दोनों की बहस कुछ देर तक चलती है फिर आर्य उन्हें गलत ठहराते हुए वापस अपनी सीट पर लौट आते हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ एयर इंडिया को भी टैग किया है. उन्होंने लिखा 'Go Air लोगों की हंसी पर जुर्माना लगाता है.'
मजाक किसे नहीं पसंद और कौन नहीं करता है. पर लगता है एयर इंडिया के एक पायलट को मजाक बिल्कुल नहीं पसंद है. नौबत यहां तक आ गई कि उन्होंने प्लेन में सफर कर रहे एक्टर आर्य बब्बर को उनकी एक जोक के लिए कॉकपिट तक बुला लिया और उनसे जोक की डिटेल ली. आर्य बब्बर भी कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने भी पायलट को काफी कुछ सुनाया.
More Related News













