
पायलट और एयर होस्टेस को दांत काटने दौड़ा यात्री, अब जीवन भर नहीं उड़ सकेंगे प्लेन में...
AajTak
नशे में धुत यात्री ने एयर होस्टेस को गाली-गलौज की. फिर कैप्टन और अन्य क्रू मेंबर को दांत काटने की कोशिश की. इस दौरान एक दो अधिकारियों को दांत काटने में वो सफल भी रहा. अब कोर्ट ने जीवन भर उसके प्लेन में उड़ान भरने पर पाबंदी लगा दी है.
इंग्लेंड के मैनचेस्टर में जेट2 की एक फ्लाइट को उस समय रनवे पर वापस मोड़ना पड़ा, जब लुईस हावर्थ नाम का एक यात्री नशे में धुत होकर लड़खड़ाते हुए एक एयर होस्टेस की गाली देने लगा और दांत काटने की धमकी दी. बीच-बचाव करने पहुंचे कैप्टन को भी उसने दांत काटने की कोशिश की. साथ ही एक क्रू मेंबर को दांत भी काट लिया और लात भी मारी
मैनचेस्टर में रॉयल मैजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई के दौरान इस घटना से जुड़ी पूरी कहानी सामने आई. बताया गया कि पैसेंजर को जब सीट बेल्ट बांधने के लिए कहा गया तो वह उग्र हो गया. कैवेंडिश प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों में से एक पीसी मॉर्टन ने कोर्ट से कहा कि यह घटना 29 अगस्त को मैनचेस्टर से तुर्की के दलमन के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में हुई.
आरोपी यात्री की नहीं बंधी थी सीट बेल्ट यह देखते हुए कि आरोपी यात्री की सीटबेल्ट नहीं बंधी थी, एक परिचारिका ने उसे सीटबेल्ट बांधने के लिए कहा, लेकिन मैनचेस्टर निवासी पैसेंजर नशे की हालत में सीटबेल्ट बांधने में विफल रहा. फिर वह लड़खड़ाते हुए बोल रहा था और गाली दे रहा था.
क्रू मेंबर्स से की गाली गलौज और मारपीट की कोशिश तब एयर होस्टेस ने इसकी जानकारी कैप्टन को दी. फिर फ्लाइट अटेंडेंट ने उस शख्स से बात करना जारी रखा. तभी स्थिति गंभीर हो गई.वह अपनी सीट से उठ गया और उसने गाली देते हुए कैप्टन और अन्य क्रू मेंबर को दांत काटने की धमकी दी. विमान उस समय रनवे से गेट की ओर जा रहा था.
विमान को रनवे पर वापस लौटाया गया फिर कैप्टन ने गेट से विमान को वापस ले जाने और उस यात्री को नीचे उतारने का फैसला किया. जब पुलिस विमान में चढ़ी, तो यात्रियों ने तालियों से उनका स्वागत किया, लेकिन यह सब अभी खत्म नहीं हुआ था. उस समय, विमान के पीछे बैठे हॉवर्थ लड़खड़ाने लगा और खुद को संभालने के लिए उसे सीट पकड़नी पड़ी.
अधिकारियों में से एक ने उन्हें विमान से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन उसने अधिकारियों से गाली-गलौज की. उसके आक्रामक व्यवहार के कारण, अधिकारियों ने उसे रोकने का फैसला किया, जिसमें एक अधिकारी ने उसकी गर्दन पकड़ी और दूसरे ने पीछे से उसके हाथ पकड़े.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









