
पापा बनने वाले हो, क्या कहोगे? जब बच्चे से जुड़े सवालों की आलिया ने रणबीर कपूर को दी ट्रेनिंग
AajTak
पापा बनने की खुशी रणबीर के चेहरे को देखते ही समझ आती है. एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने शेयर किया कि आलिया ने उन्हें इस बात के लिए प्रीपेयर किया था, कि प्रमोशन के दौरान जब रणबीर से उनके पेरेंटहुड को लेकर सवाल पूछे जाएंगे तो वो कैसे जवाब देंगे.
शादी के तीसरे महीने में ही आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी की खबर देकर सभी को चौंका दिया था. इस गुड न्यूज के बाद, अब रणबीर सबको अपने अपीरियंस से हैरान करते नजर आ रहे हैं. पापा बनने की खुशी रणबीर के चेहरे को देखते ही समझ आती है. शमशेरा के प्रमोशन में बिजी होने के बावजूद भी एक्टर अपनी एक्साइटमेंट को छुपा नहीं पाते हैं.
आलिया ने कराई तैयारी
एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने शेयर किया कि आलिया ने उन्हें इस बात के लिए प्रीपेयर किया था, कि प्रमोशन के दौरान जब रणबीर से उनके पेरेंटहुड को लेकर सवाल पूछे जाएंगे तो वो कैसे जवाब देंगे. रणबीर ने कहा- 'मुझे पता था इस गुड न्यूज के बाद मुझसे बहुत सवाल पूछे जाएंगे क्योंकि मैं शमशेरा का प्रमोशन करने वाला हूं. तो मैंने बहुत रिहर्सल की आलिया के साथ. वो मुझसे पूछती थी, रणबीर आप पिता बनने वाले हो, आप क्या कहना चाहते हो?'
सवाल-जवाब का किया रिहर्सल
रणबीर ने आगे कहा- 'इन सब सवालों से हटकर अगर मैं कहूं तो ये सब सिर्फ शब्द हैं और मैं इस फीलिंग को समझा नहीं सकता कि मैं अंदर से कैसा फील कर रहा हूं. मैं बहुत खुश हूं, बहुत एक्साइटेड, और बहुत नर्वस भी. मैं डरा हुआ हूं, पर मैं शुक्रगुजार हूं.' जाहिर है पापा बनने की खुशी दुनिया की बेस्ट फीलिंग में से एक है तभी तो एक्टर फूले नहीं समा रहे हैं. कुछ बातों की खुशी आपके चेहरे पर झलकती है, जो रणबीर को देखते ही पता चलती है.
आलिया एक बेहतरीन मां













