
पाकिस्तान: लाहौर किले में फिर से लगेगी महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा, तीन बार की जा चुकी है क्षतिग्रस्त
AajTak
Pakistan Latest News: 2020 में भी धार्मिक समूहों के सदस्यों द्वारा इसे तोड़ दिया गया था. उन संगठनों ने दावा किया था कि महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा नहीं बननी चाहिए थी, क्योंकि उन्होंने अपने शासन काल में मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार किया था.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले दिनों एक विशेष पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षतिग्रस्त की गई सिख साम्राज्य के पहले शासक महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh) की प्रतिमा की मरम्मत का काम पूरा हो गया है. जल्द ही इस प्रतिमा को दोबारा से लाहौर के किले में स्थापित किया जाएगा.
इस बार महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को कोई भी नुकसान न पहुंचा सके, इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. पाकिस्तान के स्थानीय अखबारों की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर के किले में मूर्ति को दोबारा से लगाने के लिए इसे दूसरे रास्ते से वहां पहुंचाया जाएगा.
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, नौ फुट की प्रतिमा, कांस्य से बनी है. इसकी मरम्मत फकीर खाना संग्रहालय द्वारा की गई है जिसके तत्वावधान में इसे मूल रूप से 2019 में तराशा गया था.
3 बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है प्रतिमा
लाहौर के किले में स्थापित की गई महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को अब तक 3 बार नुकसान पहुंचाया जा चुका है. आखिरी बार अगस्त 2021 में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के एक सदस्य ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी थी. इससे पहले भी प्रतिमा को 2019 और 2020 में धार्मिक समूहों के सदस्यों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया था. महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा लाहौर के किले में स्थापित करने का विरोध करते हुए धार्मिक समूह के सदस्यों ने कहा था कि उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान मुसलमानों पर अत्याचार किया था.
भारत ने की थी मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने की निंदा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में दुनिया के बदलते समीकरणों और भारत के साथ मजबूत संबंधों के भविष्य पर खुलकर बात की. पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते. उन्होंने भारत को विश्व विकास की आधारशिला बताया और स्पेस, न्यूक्लियर तकनीक समेत रक्षा और AI में साझेदारी पर जोर दिया.

पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार ने बहुत कुछ किया है. और अब वो आतंकियों और उनके संगठनों को चिह्नि्त कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस्लामिक स्टेट और इसी तरह के कई संगठनों को उन्होंने अलग-थलग किया है. अफगानिस्तान के नेतृत्व ने ड्रग्स नेटवर्क पर भी कार्रवाई की है. और वो इस पर और सख्ती करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां जो होता है उसका असर होता है.

भारत दौरे से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक को दिए अपने 100 मिनट के सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G8 और क्रिमिया को लेकर कई अहम बातें कही हैं. इंटरव्यू में पुतिन ने ना सिर्फ भारत की प्रगति की तारीफ की, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने का भरोसा भी जताया.

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.








