
पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की बात पर रणबीर कपूर ने दी सफाई, कही ये बात
AajTak
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में रणबीर कपूर से एक पाकिस्तानी फिल्ममेकर ने पूछा था कि क्या वह पाकिस्तानी फिल्म में काम करेंगे अगर वो कहीं और सेट हुई तो? इसपर एक्टर ने जवाब दिया, 'बेशक, सर.' इस बयान को लेकर रणबीर की आलोचना हो रही है. ऐसे में एक्टर ने सफाई दी है.
एक्टर रणबीर कपूर सुर्खियों में चल रहे हैं. अपने पिछले बयान को लेकर रणबीर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं. रणबीर ने दिसंबर 2022 में हुए रेड सी फेस्टिवल में पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की बात कही थी. इसे लेकर वो विवादों में घिरे. अब रणबीर कपूर ने अपनी नई फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान अपने इस बयान पर सफाई दी है.
इस वजह से विवादों में हैं रणबीर
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में रणबीर कपूर से एक पाकिस्तानी फिल्ममेकर ने पूछा था कि क्या वह पाकिस्तानी फिल्म में काम करेंगे अगर वो कहीं और सेट हुई तो? इसपर एक्टर ने जवाब दिया, 'बेशक, सर. मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए खासकर कला के लिए कोई सीमा नहीं होती है. मैं जरूर काम करना पसंद करूंगा.' रणबीर के इस बयान की काफी अलोचना हो रही है.
रणबीर कपूर ने दी सफाई
हाल ही में रणबीर अपनी नई फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है. मैं एक फिल्म इवेंट में गया था और बहुत सारे पाकिस्तानी फिल्ममेकर्स मुझसे यह सवाल पूछ रहे थे कि 'अगर आपके पास एक अच्छा विषय है तो क्या फिल्म करेंगे?' मैं किसी भी तरीके के विवादित बयान से बचना चाहता था. मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि इतनी भी बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई. मेरे लिए फिल्म, फिल्म हैं और आर्ट,आर्ट है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने फवाद (खान) के साथ ऐ दिल है मुश्किल में काम किया है. राहत (फतेह अली खान) और आतिफ असलम महान सिंगर्स हैं और उन्होंने भारतीय सिनेमा में योगदान दिया है. तो सिनेमा, सिनेमा है. मुझे नहीं लगता सिनेमा सीमाएं देखता है. पर बेशक आपको कला का सम्मान करना होगा, लेकिन कला आपके देश से बड़ी नहीं है. इसलिए जिस देश से आपके देश के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं, आपकी पहली प्राथमिकता हमेशा आपका देश होगा.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










