
'पांच साल स्वर्ग में'... क्लिनिकली डेड हुई थी महिला, बताया 'मौत' के बाद क्या-क्या देखा
AajTak
लिंडा क्रैमर नाम की इस महिला का कहना है कि इसने स्वर्ग देखा है. महिला ने नियर डेथ एक्सपीरियंस से जुड़े अनुभवों के बारे में जानकारी दी है. वह वैसे तो 14 मिनट तक क्लिनिकली डेड रही थी, लेकिन उसका कहना है कि यह समय उसके लिए पांच साल जितना लंबा था. उसने कई हैरान करने वाली बातें बताई हैं.
एक महिला ने स्वर्ग को लेकर बड़ा दावा किया है. उसने कहा है कि वह वहां गई थी और पांच साल रहकर भी आई है. हालांकि उसके इन दावों में कितनी सच्चाई है, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता. द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, लिंडा क्रैमर नामक ये महिला 14 मिनट से अधिक समय तक क्लिनिकली डेड रहीं. उनका कहना है कि उन्होंने माउंट एवरेस्ट से भी 30,000 गुना बड़ी पर्वत श्रृंखला देखी है. क्रैमर ने आफ्टरलाइफ से जुड़े अनुभव शेयर किए हैं. आफ्टरलाइफ मौत के बाद के जीवन को कहा जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, ये 6 मई, 2001 की घटना है. तब क्रैमर सुबह के वक्त बाथरूम जा रही थीं. तभी अचानक उनकी मौत हो गई. क्रैमर का कहना है कि उनकी यात्रा यहीं नहीं रुकी. जब डॉक्टर उन्हें बचा रहे थे, तब वह स्वर्ग में गईं. दोबारा सांस आने के बाद क्रैमर ने अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि जितने समय वो स्वर्ग में रहीं, वो वक्त उन्हें पांच साल जितना लंबा लगा. क्रैमर ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि वह हवा में थीं, तब डॉक्टर उनके शरीर पर काम कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने बाद के जीवन को देखा.
कई गुना बड़ा पहाड़ देखने का दावा
क्रैमर ने ऐसी बहुत सी चीजों का उल्लेख किया, जो धरती पर नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने खुद को फूलों के उस क्षेत्र में खड़ा पाया, जिसे मैं फूलों का क्षेत्र कह रही हूं. मैं माउंट एवरेस्ट से 30,000 गुना बड़ी पर्वत श्रृंखला देख रही थी. मैं जहां भी थी, उसके पीछे एक विशाल पर्वत श्रृंखला थी. मैं गगनचुंबी इमारतें देख सकती थी. मैंने झीलें देखीं, मैं खूबसूरत दृश्य देख सकती थी.' इस बीच, न्यूरोसाइंटिफिक रिसर्च से पता चलता है कि एनडीई, (नियर डेथ एक्सपीरियंस) एक ऐसी घटना है, जो 'शारीरिक मल्टीसेन्सरी इंटीग्रेशन' में दिक्कत से उत्पन्न होती है, ऐसा तब होता है कि जब किसी कारणवश जान खतरे में हो.
लोग कई तरह के अनुभवों को महसूस करने की जानकारी देते हुए कुछ सकारात्मक और कुछ नकारात्मक बातें बताते हैं. एनडीई के दौरान सामान्य तौर पर लोग मृत रिश्तेदारों, धार्मिक व्यक्तियों और शरीर के बाहर आत्मा के तौर पर मिले अनुभव बताते हैं.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










