
पहले रिलेशन में थे, फिर एक दिन बॉयफ्रेंड ने बदल लिया जेंडर! अब सुनाई आपबीती
AajTak
रिश्तों की असली कसौटी तब होती है जब हालात बुरी तरह से टूटने की धमकी देते हैं, और उसी पल में तय होता है कि प्यार कितना सच्चा और मजबूत है. ऐसी ही एक बेमिसाल कहानी है ट्रांसजेंडर महिला काई टर्नर और उनके पार्टनर रॉब रोज की, जो हर तूफान का सामना करते हुए अपने रिश्ते को जिंदा रखे हुए हैं.
रिश्तों की असली कसौटी तब होती है जब हालात बुरी तरह से टूटने की धमकी देते हैं, और उसी पल में तय होता है कि प्यार कितना सच्चा और मजबूत है. ऐसी ही एक बेमिसाल कहानी है ट्रांसजेंडर महिला काई टर्नर और उनके पार्टनर रॉब रोज की, जो हर तूफान का सामना करते हुए अपने रिश्ते को जिंदा रखे हुए हैं.
जब काई ने पुरुष से महिला बनने का जज्बाती और मुश्किल फैसला लिया, तो दुनिया भर के तानों और आलोचनाओं ने उन्हें घेर लिया. लोग उन्हें 'समाज की बर्बादी' कहकर पुकारने लगे, लेकिन रॉब का प्यार अडिग रहा.
समाज के तमाम कटु शब्दों, तानों और नफरत भरे कमेंट्स के बावजूद, रॉब ने एक पल के लिए भी उनका साथ नहीं छोड़ा. हर एक नफरत भरे शब्द के साथ, उनका रिश्ता और भी मजबूत होता गया, जैसे दो आत्माएं दुनिया से लड़ने के लिए तैयार हों.
नफरत के साये में जिंदा रहने की आपबीती
32 साल की ट्रांसजेंडर टिकटॉक स्टार काई टर्नर ने अपनी दर्दनाक आपबीती डेली स्टार को सुनाई. उन्होंने बताया कि इस नफरत का सामना सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि उनके पार्टनर रॉब को भी सहना पड़ता है. समाज हमें ना जाने क्या-क्या ताने देता है. लेकिन मेरा रिश्ता अभी भी अटूट है. मेरा और रॉब का प्यार इन तमाम मुश्किलों के बावजूद मजबूत बना रहा, भले ही मैंने पुरूष से ट्रांसजेंडर महिला बनने का फैसला किया.
रॉब का न डिगने वाला साथ रॉब, जो पहले खुद को 'स्ट्रेट मैन' मानते थे. लेकिन उनका आकर्षण काई से तब हुआ जब वो एक पुरूष थीं. उनका रिश्ता लंबा चला, लेकिन जब काई ने महसूस किया कि वह पुरुष नहीं हैं और उन्होंने ट्रांजिशन का साहसी फैसला लिया, तो रॉब ने बिना किसी हिचकिचाहट के उनका पूरा साथ दिया.काई कहती हैं जब समाज ने हमें अजीब और गलत कहकर पुकारता था, लेकिन रॉब ने मेरा साथ नहीं छोड़ा

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











