
पहले दिन नहीं मिला 'किसी का भाई किसी की जान' को क्राउड, खाली दिखीं सीटें, कमाई पर होगा असर!
AajTak
आज ही 'किसी का भाई किसी की जान' थिएटर में लगी है. सलमान खान पिछले चार सालों से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. सलमान खान की फिल्म को देखने के लिए थिएटर में बहुत ही कम लोग मॉर्निंग शोज के दौरान पहुंचे. खाली थिएटर्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म की किस्मत क्या होगी.
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म की रिलीज का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. लेकिन थिएटरों की बात करें तो इसके शोज को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले माना जा रहा था कि इसे देखकर दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में पहुंचगी. लेकिन मल्टीप्लेक्स में फर्स्ट डे फर्स्ट शो की ऑक्यूपेंसी देखकर कोई और ही तस्वीर सामने आई है.
मॉर्निंग शो में नहीं पहुंचे दर्शक
आज ही 'किसी का भाई किसी की जान' थिएटर में लगी है. सलमान खान पिछले चार सालों से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. शाहरुख खान ने भी अपनी फिल्म 'पठान' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर चार साल बाद ही वापसी की थी. फर्क सिर्फ इतना था कि उन्हें देखने के लिए ढेरों फैंस सुबह 7 बजे से ही थिएटर पहुंच गए थे. लेकिन सलमान खान के साथ ऐसा नहीं हुआ. यहां उनकी वापसी के लिए उनके फैंस बेसब्र हों या ना हों, उन्हें देखने के लिए कम ही लोग पहुंचे हैं. फिल्म के मॉर्निंग शोज की ऑक्यूपेंसी नोएडा में 8 से 10% रही.
भाईजान की फिल्म को देखने के लिए नोएडा के वेव मॉल में कुल 10 से 15 लोग पहुंचे थे. इनमें से भी आधे लोगों ने इंटरवल तक थिएटर छोड़ दिया. बचे हुए सभी उबासियां लेते और बुत बनकर स्क्रीन को ताकते बैठे रहे. दर्शक जितनी भी दिलचस्पी लेकर सिनेमा हॉल के अंदर घुसे थे, वो फिल्म के शुरू होने के बाद खत्म हो गई. कुछ सलमान खान की एंट्री देख बाहर निकल गए तो कुछ ने उनके रोमांस के सामने घुटने टेक दिए. थिएटर का हाल कुछ ऐसा था.
'किसी का भाई किसी की जान' की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी नहीं रही थी. बुधवार तक ये फिल्म 23000 टिकट ही बेच पाई थी. इसके अलावा बहुत से दर्शक ऐसे हैं, जिन्होंने टिकट विंडो से टिकट खरीदकर फिल्म को देखा है. हालांकि फिर भी थिएटर में लोगों की संख्या नहीं बढ़ी. यहां बात सुबह 9.15 बजे की हो रही है. सुबह 10 बजे के शो में 30 से 40 लोगों की बुकिंग रही. सलमान खान का स्टारडम दर्शकों के इस नंबर से काफी बड़ा है.
क्या बड़ी कमाई कर पाएंगी फिल्म?

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











