
पहले कार शोरूम पर गोलीबारी, अब बर्गर किंग में फायरिंग... दिल्ली को दहला रहे विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की क्राइम कुंडली
AajTak
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ पुलिस के लिए परेशानी बनता जा रहा है. ये लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा है. उसका नाम टॉप मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स की लिस्ट में शुमार है. हिमांशु हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. उसकी उम्र 22 साल है. इंटरपोट ने हिमांशु के खिलाफ साल 2023 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी घोषित है.
पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार देर शाम 'बर्गर किंग' आउटलेट में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली है. हिमांशु 22 साल का है और हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. इसे गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का एंटी गैंग माना जाता है. कहा जाता है कि हिमांशु भाऊ इस समय गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के खिलाफ गैंग खड़ा करने में जुटा है. हिमांशु के खिलाफ 18 केस दर्ज हैं. हिमांशु फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश पहुंच गया था. उसकी लास्ट लोकेशन पुर्तगाल में मिली थी.
दरअसल, हिमांशु भाऊ रतौली गांव का रहने वाला है. पिछले छह महीने से भाऊ के गुर्गे सिलसिलेबार गोलीबारी कर रहे हैं. मार्च 2022 में भाऊ ने 24 दिन के अंदर तीन हत्याओं को अंजाम दिया था. बताते हैं कि उसी साल उसने जाली दस्तावेजों के जरिए जाली पासपोर्ट बनवाया और दुबई भाग गया. वहां से वो पुर्तगाल चला गया.
भाऊ ने लॉरेंस के दुश्मनों से मिलाया है हाथ
हिमांशु अब अपने गुर्गों के जरिए दिल्ली और हरियाणा में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिलवा रहा है. उसने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के दुश्मनों से भी हाथ मिला लिया है. कहते हैं कि हिमांशु गैंग मुख्य रूप से व्यापारियों, शराब विक्रेताओं और सट्टेबाजों से भी पैसा वसूल रहा है. हाल ही में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हिमांशु भाऊ गैंग पर मकोका के तहत केस भी दर्ज किया है.
विदेश में बैठकर गैंग चला रहा है हिमांशु भाऊ
हिमांशु भाऊ और उसके गिरोह पर हत्या, धोखाधड़ी, लूट, फिरौती के केस दर्ज हैं. हिमांशु के खिलाफ रोहतक जिले में 10 केस दर्ज हैं. इसके अलावा, झज्जर जिले में 7 और उत्तरी दिल्ली में भी एक केस दर्ज है. हरियाणा पुलिस ने हिमांशु पर ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया है. साल 2020 में जब हिमांशु नाबालिग था, तब जानलेवा हमले मामले में उसे हिसार के बाल सुधार गृह भेजा गया था. हालांकि, वो वहां से फरार हो गया था. हिमांशु के नीरज बवाना और बाली गैंग से भी संबंध हैं. हरियाणा, दिल्ली और पंजाब तक में उसका नेटवर्क है. लोकेशन के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हिमांशु भाऊ अभी भी पुर्तगाल में छिपा बैठा है. हालांकि, सूत्र बताते हैं कि हिमांशु डंकी रूट के जरिए कथित तौर पर अमेरिका पहुंच गया है. फिलहाल, हिमांशु विदेश में बैठकर ही दर्जनों शूटर्स का सिंडिकेट चला रहा है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










