
पहले कार शोरूम पर गोलीबारी, अब बर्गर किंग में फायरिंग... दिल्ली को दहला रहे विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की क्राइम कुंडली
AajTak
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ पुलिस के लिए परेशानी बनता जा रहा है. ये लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा है. उसका नाम टॉप मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स की लिस्ट में शुमार है. हिमांशु हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. उसकी उम्र 22 साल है. इंटरपोट ने हिमांशु के खिलाफ साल 2023 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी घोषित है.
पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार देर शाम 'बर्गर किंग' आउटलेट में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली है. हिमांशु 22 साल का है और हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. इसे गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का एंटी गैंग माना जाता है. कहा जाता है कि हिमांशु भाऊ इस समय गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के खिलाफ गैंग खड़ा करने में जुटा है. हिमांशु के खिलाफ 18 केस दर्ज हैं. हिमांशु फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश पहुंच गया था. उसकी लास्ट लोकेशन पुर्तगाल में मिली थी.
दरअसल, हिमांशु भाऊ रतौली गांव का रहने वाला है. पिछले छह महीने से भाऊ के गुर्गे सिलसिलेबार गोलीबारी कर रहे हैं. मार्च 2022 में भाऊ ने 24 दिन के अंदर तीन हत्याओं को अंजाम दिया था. बताते हैं कि उसी साल उसने जाली दस्तावेजों के जरिए जाली पासपोर्ट बनवाया और दुबई भाग गया. वहां से वो पुर्तगाल चला गया.
भाऊ ने लॉरेंस के दुश्मनों से मिलाया है हाथ
हिमांशु अब अपने गुर्गों के जरिए दिल्ली और हरियाणा में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिलवा रहा है. उसने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के दुश्मनों से भी हाथ मिला लिया है. कहते हैं कि हिमांशु गैंग मुख्य रूप से व्यापारियों, शराब विक्रेताओं और सट्टेबाजों से भी पैसा वसूल रहा है. हाल ही में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हिमांशु भाऊ गैंग पर मकोका के तहत केस भी दर्ज किया है.
विदेश में बैठकर गैंग चला रहा है हिमांशु भाऊ
हिमांशु भाऊ और उसके गिरोह पर हत्या, धोखाधड़ी, लूट, फिरौती के केस दर्ज हैं. हिमांशु के खिलाफ रोहतक जिले में 10 केस दर्ज हैं. इसके अलावा, झज्जर जिले में 7 और उत्तरी दिल्ली में भी एक केस दर्ज है. हरियाणा पुलिस ने हिमांशु पर ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया है. साल 2020 में जब हिमांशु नाबालिग था, तब जानलेवा हमले मामले में उसे हिसार के बाल सुधार गृह भेजा गया था. हालांकि, वो वहां से फरार हो गया था. हिमांशु के नीरज बवाना और बाली गैंग से भी संबंध हैं. हरियाणा, दिल्ली और पंजाब तक में उसका नेटवर्क है. लोकेशन के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हिमांशु भाऊ अभी भी पुर्तगाल में छिपा बैठा है. हालांकि, सूत्र बताते हैं कि हिमांशु डंकी रूट के जरिए कथित तौर पर अमेरिका पहुंच गया है. फिलहाल, हिमांशु विदेश में बैठकर ही दर्जनों शूटर्स का सिंडिकेट चला रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.








