
पहली बार IAF की महिला ऑफिसर को मिला वीरता पुरस्कार, बचा चुकी हैं 47 लोगों की जान
AajTak
IAF Officer Deepika Mishra: विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को उत्तरी मध्य प्रदेश में आकस्मिक बाढ़ आने पर मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान चलाने का काम सौंपा गया था. उनकी बहादुरी और साहस के प्रयासों ने न केवल प्राकृतिक आपदा में लोगों की जान बचाई बल्कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आम जनता के बीच सुरक्षा की भावना भी पैदा की.
भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी ने गुरुवार को भारतीय वायुसेना की एक महिला अधिकारी को वीरता पुरस्कार प्रदान किया. विंग कमांडर दीपिका मिश्रा वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं. उन्हें नई दिल्ली में आयोजित एक अलंकरण समारोह में वायु सेना पदक से सम्मानित किया गया था. वह उन 58 कर्मियों में शामिल हैं, जिन्हें वायु सेना प्रमुख द्वारा अलंकरण समारोह के दौरान वीरता पुरस्कार दिया गया.
विंग कमांडर दीपिका मिश्रा एक प्रशिक्षित हेलीकॉप्टर पायलट, योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और एक इंस्ट्रूमेंट रेटेड इंस्ट्रक्टर और परीक्षक हैं. उनकी कहानी कर्तव्य के पथ पर आनी वाली सभी बाधाओं को पार करने की कहानी है.
आपदा राहत अभियान में दिखाया था शौर्य 02 अगस्त 2021 को, विंग कमांडर मिश्रा को उत्तरी मध्य प्रदेश में आकस्मिक बाढ़ आने पर मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान चलाने का काम सौंपा गया था. बिगड़ते मौसम, तेज हवाओं और सूर्यास्त के समय अंधेरा घिरने की बाधाओं के बावजूद, विंग कमांडर दीपिका ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का मुकाबला किया और उसी शाम प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने वाली पहली ऑफिसर बनीं.
उनकी शुरुआती हवाई उड़ान और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से मिली जानकारी ने IAF, NDRF, SDRF और अन्य नागरिक अधिकारियों द्वारा पूरे बचाव अभियान की योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विंग कमांडर मिश्रा ने खुद को शुरुआती मुआयना करने तक सीमित नहीं रखा. वह सड़कों, खेतों और मैदानों में फंसे हुए लोगों को एयर लिफ्ट कर बाढ़ के पानी से दूर सुरक्षित स्थानों पर ले गईं.
बचाई थी 47 लोगों की जान एक बार तो उन्हें चार ग्रामीणों को एक छत से निकालना पड़ा और सीमित दृश्यता और बहते पानी के कारण जोखिम के बावजूद वह उनकी जान बचाने में सफल रहीं. लो होवर पिक-अप और विंचिंग सहित बचाव अभियान 8 दिनों तक चला जिसमें उन्होंने महिलाओं और बच्चों सहित 47 लोगों की जान बचाई.
उनकी बहादुरी और साहस के प्रयासों ने न केवल प्राकृतिक आपदा में लोगों की जान बचाई बल्कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आम जनता के बीच सुरक्षा की भावना भी पैदा की. असाधारण साहस के इन वीर कार्यों के लिए विंग कमांडर मिश्रा को वायु सेना पदक से सम्मानित किया गया है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.









