
पश्चिम बंगाल: BJP का आरोप- फर्जी वोट के लिए नंदीग्राम में हो रही घुसपैठ, इलाके में 144 लागू
AajTak
पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को वोटिंग होगी. इसमें सबसे हॉटसीट है नंदीग्राम, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. उनके सामने भाजपा के शुभेंदु अधिकारी खड़े हैं. वोटिंग से पहले नंदीग्राम में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को वोटिंग होनी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी ही पार्टी से भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबले की वजह से नंदीग्राम चुनाव की सबसे हॉट सीट बन गई है. गुरुवार को ही नंदीग्राम में भी वोट डाले जाएंगे. लेकिन उससे पहले बुधवार को भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि नंदीग्राम में फर्जी वोट डलवाने के लिए घुसपैठ कराई जा रही है, उसे तुरंत रोका जाए. नंदीग्राम में हालात न बिगड़े, इसके लिए एहतियातन धारा-144 भी लागू कर दी गई है. The representation also highlighted the collusion between state machinery and TMC and demanded immediate removal of OC Nandigram and 14 other unscrupulous anti-social elements for conducting free and fair elections in Nandigram. pic.twitter.com/gtAnZGqrps भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर बताया कि नंदीग्राम में फर्जी वोटिंग के लिए दूसरे देशों और दूसरी विधानसभाओं से घुसपैठ कराई जा रही है. इसे रोकने के लिए भाजपा ने कोलकाता में चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से शिकायत की है. भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि फेरी घाट के जरिए फर्जी वोटिंग के लिए घुसपैठ कराई जा रही है. भाजपा ने चुनाव आयोग से नंदीग्राम में धारा-144 लगाने और ममता बनर्जी के भड़काऊ भाषणों को हटाने की मांग भी की है.
भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









