
पति डेनियल संग रात में साइक्लिंग को निकलीं सनी लियोनी, तय किया 18 किलोमीटर का सफर
AajTak
सनी ने भी अपनी नाइट साइक्लिंग राइड की फोटो और वीडियो शेयर की है. ब्लैक स्पोटर्स वियर में सनी वहीं व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक स्पोटर्स वियर में डेनियल ने घर से अपनी साइक्लिंग की शुरुआत की. दोनों के साथ और भी कुछ लोग जुड़े जो उनके साथ ही नाइट राइड में शामिल रहे.
फिटनेस के लिए सेलेब्स वर्कआउट और योग के अलावा कई अन्य चीजों में भी पसीना बहाते हैं. पनवेल में सलमान खान अपनी टीम के साथ रोज सुबह साइक्लिंग करते नजर आ चुके हैं. अब ऐसा ही कुछ फिटनेस उदाहरण सनी लियोनी और उनके हसबेंड डेनियल वेबर ने दिया है. सनी और डेनियल ने मुंबई की सड़कों पर रात में साइक्लिंग की जिसकी फोटोज भी उन्होंने शेयर की है.More Related News













