
पंजाब के मोगा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बंबीहा गैंग का एक, लॉरेंस गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार, हथियार बरामद
AajTak
2 कुख्यात गैंग के कुल 4 सहयोगियों को 6 अवैध हथियारों की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया है. डीजीपी के मुताबिक, ये सभी आरोपी मोगा में जबरन वसूली के लिए एक कारोबारी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे.
पंजाब में मोगा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जहां बंबीहा गैंग से लकी पटियाल के एक सहयोगी को 3 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े मनप्रीत सिंह उर्फ मनी भिंडर के 3 गुर्गों को भी गिरफ्तार कर लिया है. उन तीनों के कब्जे से 3 अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक के अधिकारिक X अकाउंट से की गई एक पोस्ट में इस बात की जानकारी साझा की गई. उस पोस्ट के मुताबिक, 2 कुख्यात गैंग के कुल 4 सहयोगियों को 6 अवैध हथियारों की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया है. डीजीपी के मुताबिक, ये सभी आरोपी मोगा में जबरन वसूली के लिए एक कारोबारी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे.
पुलिस महानिदेशक के X अकाउंट से की गई एक पोस्ट के मुताबिक, इस मामले में 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं और बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम जांच कर रही है.
पुलिस महानिदेशक की ओर से इस पोस्ट में कहा गया कि इलाके में सनसनीखेज अपराध को सफलतापूर्वक रोकने के बाद पंजाब पुलिस शांति और सद्भाव बनाए रखने और संगठित आपराधिक नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
बतात चलें कि बंबीहा गैंग के गैंगस्टर लकी पटियाल और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. दोनों एक दूसरे को लेकर आग उगलते रहे हैं. लॉरेंस लकी पटियाल को मिड्डूखेड़ा की हत्या का जिम्मेदार मानता था. रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉरेंस ने एक बार पूछताछ में कहा था कि वह लकी पटियाल से बदला जरूर लेगा.
आपको बता दें कि मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सुपर स्टार सलमान खान को धमकियां देने की वजह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग इन दिनों लगाचार चर्चाओं में बना हुआ है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










