
न बड़े स्टार्स, न धमाकेदार प्रमोशन, क्या थिएटर्स में भौकाल जमा पाएगी 'इंडिया की सबसे वायलेंट फिल्म'?
AajTak
इंडिया में 'किल' की कुछ मीडिया स्क्रीनिंग्स हो चुकी हैं और पिछले साल फिल्म फेस्टिवल्स से आए रिव्यूज के साथ-साथ, नए रिव्यू भी इसे एक शानदार फिल्म बता रहे हैं. जिस तरह की इंटरनेशनल तारीफें 'किल' को मिली हैं, उससे एक बात तो साफ है कि फिल्म में कुछ दम तो है.
फिल्ममेकर करण जौहर को बॉलीवुड में लव स्टोरीज से जोड़कर ही देखा जाता ही. उनकी खुद कि डायरेक्ट की हुई फिल्में हों या प्रोड्यूस की हुईं, उनमें ड्रामा और रोमांस ही कहानी के प्लॉट का मेन मुद्दा होता है.
मगर अब करण की प्रोड्यूस की हुई, एक ऐसी एक्शन फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसका एक्शन और वायलेंस दुनिया भर में अटेंशन पा चुका है. इसका नाम है 'किल'. इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज होने जा रही 'किल' में लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला काम किया है. ऑस्कर विनिंग डाक्यूमेंट्रीज प्रोड्यूस कर चुकीं गुनीत मोंगा ने करण के साथ मिलकर 'किल' प्रोड्यूस की है.
5 जुलाई, शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही 'किल' में न तो बड़े स्टार्स हैं, ना ही इसका प्रमोशन बहुत जोरदार तरीके से किया जा रहा है. लेकिन फिर भी ये उन फिल्मों में से एक है, जिन्हें लेकर फिल्म लवर्स में काफी एक्साइटमेंट है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या 'किल' थिएटर्स में धमाल मचा पाएगी?
फिल्म में नहीं कोई स्टार 'किल' की कास्ट में किसी इंडियन फिल्म स्टार का नाम नहीं है. फिल्म के हीरो, लक्ष्य की ये पहली रिलीज है. जबकि विलेन का किरदार निभा रहे राघव जुयाल इससे पहले 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और 'किसी का भाई किसी की जान' में सपोर्टिंग किरदार निभा चुके हैं. 'किल' की लीड एक्ट्रेस तान्या मानिकतला को लोगों ने 'फ्लेम्स' और 'अ सूटेबल बॉयज' जैसी वेब सीरीज में देखा है मगर ये उनकी पहली बड़ी फिल्म है.
बड़े स्टार्स के न होने से फिल्म के लिए शुरुआती माहौल बनना थोड़ा मुश्किल होता है. मगर पिछले कुछ समय से 'आर्टिकल 70', '12वीं फेल', 'लापता लेडीज' और 'मुंज्या' जैसी फिल्मों का हिट होना बताता है कि इंडियन ऑडियंस अब फिल्म के स्टार्स और स्केल से ज्यादा ये देख रही है कि कहानी में दम कितना है.
इंटरनेशनल तारीफें बटोर चुका है 'किल' का एक्शन डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट की इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. इस बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से 'किल' के जो रिव्यू सामने आए, वो बहुत दमदार थे. कोलाइडर ने लिखा कि ये 'कल्ट क्लासिक बनने वाली है.' वैरायटी में इसे 'इंडिया की सबसे वायलेंट फिल्म' कहा गया, तो सीजी मैगजीन ने इसे साल की सबसे बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक बताते हुए लिखा कि 'एक्शन फैन्स इसपर नजर बनाए रखें.'

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












