
न्यू ईयर पार्टी के नाम पर ठगी, गुरुग्राम में डांसिंग पार्टनर दिलाने का झांसा देकर युवक को लूटा
AajTak
गुरुग्राम में न्यू ईयर पार्टी के लिए डांसिंग पार्टनर दिलाने के नाम पर एक युवक से लूट की वारदात सामने आई है. इंटरनेट के जरिए मिले नंबर पर संपर्क करने पर युवक को कार में बैठाकर पीटा गया और मोबाइल और कैश छीन ली. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है. पुलिस के मुताबिक, एक युवक राजस्थान के अलवर स्थित कॉलेज का एमबीए छात्र है.
हरियाणा के गुरुग्राम में नए साल की पार्टी के लिए डांसिंग पार्टनर दिलाने के नाम पर ठगी और लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में तीन युवकों ने एक 26 साल के युवक को अपने जाल में फंसाकर न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि मोबाइल फोन और नकदी भी लूट ली. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक ने न्यू ईयर पार्टी के लिए डांसिंग पार्टनर की तलाश के दौरान इंटरनेट पर एक नंबर देखा. इस नंबर पर संपर्क करने पर उसे आश्वासन दिया गया कि 31 दिसंबर को पार्टी के लिए 'डांसिंग पार्टनर' उपलब्ध कराई जाएगी. हालांकि, उससे कहा गया कि लड़की से मिलने के लिए दो दिन पहले गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में आना होगा.
डांसिंग पार्टनर के नाम पर जाल, कार में बैठाकर लूट
निर्धारित समय पर जब युवक वहां पहुंचा, तो उसने देखा कि एक कार में तीन युवक करण, भावेश और विशाल बैठे हुए थे. शिकायत के अनुसार, करण ने उसे यह कहकर कार में बैठने को कहा कि डांसिंग पार्टनर कुछ ही देर में आने वाली है. युवक उनकी बातों में आ गया और कार में बैठ गया.
कार में बैठते ही विशाल ने गाड़ी स्टार्ट कर दी और इसके बाद करण और विशाल ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया. इसके बाद पीड़ित के मोबाइल से ऑनलाइन बैंक ट्रांजेक्शन कर 7,000 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए गए. इसके अलावा, पर्स से 1,500 रुपये नकद भी लूट लिए गए.
दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

दिल्ली एनसीआर में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दौरान ईडी ने कथित गैंगस्टर इंदरजीत सिंह यादव और उसके सहयोगियों के ठिकानों से 6.37 करोड़ रुपये नकद, 16.50 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 35 करोड़ से अधिक की संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं. इंदरजीत और उसके साथियों पर यूपी और हरियाणा में 15 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं.

दुनियाभर में नए साल 2026 का स्वागत बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है. भारत में जैसे ही रात 12 बजे की घड़ी बीती, जगह-जगह नए साल का जश्न शुरू हो गया. विशेष रूप से हैदराबाद में भी लोगों ने नए साल 2026 का स्वागत धूमधाम से मनाया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए, ताकि सभी लोग सुरक्षित तरीके से उत्सव का आनंद ले सकें.

महाराष्ट्र के बीड शहर में पुलिस ने कार खरीद के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. आरोपी थोड़ी रकम एडवांस देकर वाहन अपने कब्जे में लेते और बाकी भुगतान व दस्तावेज पूरे करने का झांसा देते थे. शिकायत के बाद पुलिस ने अमरावती से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और ठगी में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की.

सोशल मीडिया के खतरनाक ट्रैप का मामला नवी मुंबई में सामने आया है. इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट से दोस्ती कर चार युवकों ने 15 साल के किशोर को मिलने के बहाने बुलाया और उसका अपहरण कर लिया. आरोपियों ने परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इस केस में पुलिस की सतर्कता से 24 घंटे के भीतर किशोर को सुरक्षित बचा लिया गया और चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Indore Water Contamination Death Toll Controversy: इंदौर का भागीरथपुरा इलाका इस समय दूषित जल त्रासदी और मौत के आंकड़ों की बाजीगरी का केंद्र बन गया है. गुरुवार को भी इस बात पर कोई सहमति नहीं बन पाई कि दूषित पानी ने असल में कितने लोगों की जान ली है? जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव 4 मौतें बता रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि आंकड़ा 13 तक पहुंच चुका है.








