
अवैध संबंध का खौफनाक अंजाम, गुरुग्राम में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति पर किया कुल्हाड़ी से हमला
AajTak
गुरुग्राम में अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति पर कुल्हाड़ी जैसे औजार से हमला किया. मंदिर से लौटते वक्त स्कूटर गिरवाकर वारदात को अंजाम दिया. गंभीर रूप से घायल पति अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है. दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और उनके बीच बीते 6 महीने से अवैध संबंध था.
हरियाणा के गुरुग्राम में अवैध संबंधों की वजह से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति पर कुल्हाड़ी जैसे औजार से जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना उस समय सामने आई जब पुलिस को खोह गांव में एक स्कूल के पास एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि घायल व्यक्ति शिव शंकर को इलाज के लिए फरीदाबाद के अस्पताल में भेजा गया है. बुधवार को पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने शिव शंकर को बयान देने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया.
अवैध संबंध बना हमले की वजह, पति पर जानलेवा वार
पुलिस के अनुसार, शिव शंकर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है और मानेसर की एक कंपनी में काम करता है. वह खोह गांव में अपनी पत्नी पूनम और बेटे के साथ रहता था. शिव शंकर और पूनम की शादी साल 2012 में हुई थी.
जांच की शुरुआत पीड़ित की भाभी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर हुई. शिकायत में आरोप लगाया गया कि शिव शंकर को हाल ही में अपनी पत्नी पूनम के अपने सहकर्मी मिंटू के साथ अवैध संबंधों का पता चला था. इस बात को लेकर घर में लगातार विवाद हो रहा था.
पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

दिल्ली एनसीआर में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दौरान ईडी ने कथित गैंगस्टर इंदरजीत सिंह यादव और उसके सहयोगियों के ठिकानों से 6.37 करोड़ रुपये नकद, 16.50 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 35 करोड़ से अधिक की संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं. इंदरजीत और उसके साथियों पर यूपी और हरियाणा में 15 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं.

दुनियाभर में नए साल 2026 का स्वागत बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है. भारत में जैसे ही रात 12 बजे की घड़ी बीती, जगह-जगह नए साल का जश्न शुरू हो गया. विशेष रूप से हैदराबाद में भी लोगों ने नए साल 2026 का स्वागत धूमधाम से मनाया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए, ताकि सभी लोग सुरक्षित तरीके से उत्सव का आनंद ले सकें.

महाराष्ट्र के बीड शहर में पुलिस ने कार खरीद के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. आरोपी थोड़ी रकम एडवांस देकर वाहन अपने कब्जे में लेते और बाकी भुगतान व दस्तावेज पूरे करने का झांसा देते थे. शिकायत के बाद पुलिस ने अमरावती से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और ठगी में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की.

सोशल मीडिया के खतरनाक ट्रैप का मामला नवी मुंबई में सामने आया है. इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट से दोस्ती कर चार युवकों ने 15 साल के किशोर को मिलने के बहाने बुलाया और उसका अपहरण कर लिया. आरोपियों ने परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इस केस में पुलिस की सतर्कता से 24 घंटे के भीतर किशोर को सुरक्षित बचा लिया गया और चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Indore Water Contamination Death Toll Controversy: इंदौर का भागीरथपुरा इलाका इस समय दूषित जल त्रासदी और मौत के आंकड़ों की बाजीगरी का केंद्र बन गया है. गुरुवार को भी इस बात पर कोई सहमति नहीं बन पाई कि दूषित पानी ने असल में कितने लोगों की जान ली है? जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव 4 मौतें बता रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि आंकड़ा 13 तक पहुंच चुका है.








