
न्यू ईयर जश्न में नशे पर वार! हैदराबाद में एंटी-ड्रग ऑपरेशन, चार DJ समेत पांच पॉजिटिव
AajTak
हैदराबाद में न्यू ईयर ईव पर चलाए गए एंटी-ड्रग अभियान के दौरान पांच लोग नशे के सेवन में पॉजिटिव पाए गए, जिनमें चार DJ शामिल हैं. EAGLE फोर्स ने पब, रिसॉर्ट और वाहन जांच के दौरान यह कार्रवाई की. पॉजिटिव पाए गए लोगों को काउंसलिंग और नशा मुक्ति केंद्र भेजने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
हैदराबाद में न्यू ईयर ईव के मौके पर चलाए गए एंटी-ड्रग अभियान के दौरान पांच लोग नशे के सेवन में पॉजिटिव पाए गए. इनमें से चार लोग DJ (Disc Jockey) बताए गए हैं. यह जानकारी गुरुवार को तेलंगाना EAGLE फोर्स की ओर से दी गई.
EAGLE फोर्स के अनुसार, नए साल के जश्न को नशामुक्त बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर सघन जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में EAGLE की 15 टीमों के साथ-साथ निषेध एवं आबकारी विभाग की आठ टीमें और स्थानीय पुलिस भी शामिल थी.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद: चीनी मांझे के चलते मरते- मरते बचा मासूम, 21 टांके आए तब बची जान
पब और रिसॉर्ट में अचानक छापेमारी
पुलिस के मुताबिक, ट्राई-कमिश्नरेट सीमा के अंतर्गत आने वाले पब और रिसॉर्ट्स में अचानक जांच की गई. इस दौरान कुल 51 संदिग्ध लोगों की ड्रग टेस्टिंग की गई, जिनमें से चार डीजे (DJ) नशे के सेवन में पॉजिटिव पाए गए.
इसके अलावा, वाहन जांच के दौरान 38 लोगों की जांच की गई, जिनमें से एक व्यक्ति का टेस्ट भी पॉजिटिव आया. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय तरीके से की गई, ताकि किसी को पहले से भनक न लगे.

महाराष्ट्र के बीड शहर में पुलिस ने कार खरीद के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. आरोपी थोड़ी रकम एडवांस देकर वाहन अपने कब्जे में लेते और बाकी भुगतान व दस्तावेज पूरे करने का झांसा देते थे. शिकायत के बाद पुलिस ने अमरावती से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और ठगी में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की.

सोशल मीडिया के खतरनाक ट्रैप का मामला नवी मुंबई में सामने आया है. इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट से दोस्ती कर चार युवकों ने 15 साल के किशोर को मिलने के बहाने बुलाया और उसका अपहरण कर लिया. आरोपियों ने परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इस केस में पुलिस की सतर्कता से 24 घंटे के भीतर किशोर को सुरक्षित बचा लिया गया और चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Indore Water Contamination Death Toll Controversy: इंदौर का भागीरथपुरा इलाका इस समय दूषित जल त्रासदी और मौत के आंकड़ों की बाजीगरी का केंद्र बन गया है. गुरुवार को भी इस बात पर कोई सहमति नहीं बन पाई कि दूषित पानी ने असल में कितने लोगों की जान ली है? जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव 4 मौतें बता रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि आंकड़ा 13 तक पहुंच चुका है.

Ratlam girl exposed prostitution practice: रतलाम से भोपाल आई युवती ने बताया कि उसने कई बार भागने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही. आखिरकार उसने 'पढ़ाई और कोचिंग' का बहाना बनाया. परिवार को लगा कि शहर जाकर वह और ' मोटी कमाई' करेगी, इसलिए उन्होंने उसे घर की चौखट लांघने की इजाजत दे दी. इसी मौके का फायदा उठाकर वह भोपाल भाग आई.

महाराष्ट्र के बीड से दर्दनाक घटना सामने आई है. 23 साल की महिला ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला घर से बेटे को लेकर निकली थी, लेकिन जब देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. बाद में कुएं में दोनों के शव मिलने से मातम फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.








