
बदलापुर में बदला! हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, दो महीने पहले जमानत पर आया था बाहर
AajTak
जौनपुर के बदलापुर में जमानत पर बाहर आए हिस्ट्रीशीटर स्वाधीन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक फोन कॉल के बाद तालाब के पास इस खूनी वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में दो आरोपी हिरासत में लिए गए हैं. क्या है पूरा मामला पढ़ें.
Jaunpur History Sheeter Murder: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर इलाके में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई. यहां जमानत पर बाहर चल रहे एक हिस्ट्रीशीटर युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और जांच शुरू की. यह वारदात बाबूरा गांव की बताई जा रही है, जो बदलापुर थाना क्षेत्र में आता है. ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है. पुलिस इसे आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है.
फोन कॉल के बाद तालाब की ओर गया था युवक पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 27 वर्षीय स्वाधीन सिंह के रूप में हुई है. मंगलवार रात स्वाधीन को किसी का फोन आया, जिसके बाद वह बात करते हुए घर से थोड़ी दूरी पर स्थित तालाब की ओर चला गया. कुछ ही देर बाद वहां से फायरिंग की आवाजें सुनाई दीं. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े. तालाब के पास स्वाधीन खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला. घटना ने गांव वालों को सकते में डाल दिया.
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम गोली लगने के बाद परिजन और ग्रामीण गंभीर हालत में स्वाधीन को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने हत्या के तरीके और घटनास्थल की बारीकी से जांच की.
परिजनों ने दो भाइयों पर लगाए आरोप मृतक के परिवार ने पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के ही सोनू सिंह और उसके भाई मोनू सिंह को नामजद आरोपी बनाया है. परिजनों का आरोप है कि दोनों से स्वाधीन की पुरानी रंजिश चल रही थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिल सकते हैं.
19 आपराधिक मामलों में दर्ज था नाम ग्रामीण एसपी अतिश कुमार सिंह ने बताया कि स्वाधीन सिंह एक कुख्यात अपराधी था. उसके खिलाफ बदलापुर और सिंगरामऊ थानों में कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज थे. इन्हीं मामलों के चलते वह बदलापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया था. पुलिस रिकॉर्ड में उसका नाम लंबे समय से दर्ज था. इलाके में उसकी छवि एक दबंग अपराधी के रूप में थी. इसी वजह से हत्या के पीछे आपसी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है.
दो महीने पहले ही मिली थी जमानत पुलिस अधिकारियों के अनुसार स्वाधीन सिंह करीब दो महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. जमानत पर बाहर आने के बाद से वह गांव में ही रह रहा था. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद फिर से सक्रिय हो गए थे. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं जमानत के बाद किसी पुराने केस या दुश्मनी ने इस वारदात को जन्म तो नहीं दिया. सभी बिंदुओं पर जांच जारी है.

सोशल मीडिया के खतरनाक ट्रैप का मामला नवी मुंबई में सामने आया है. इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट से दोस्ती कर चार युवकों ने 15 साल के किशोर को मिलने के बहाने बुलाया और उसका अपहरण कर लिया. आरोपियों ने परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इस केस में पुलिस की सतर्कता से 24 घंटे के भीतर किशोर को सुरक्षित बचा लिया गया और चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Indore Water Contamination Death Toll Controversy: इंदौर का भागीरथपुरा इलाका इस समय दूषित जल त्रासदी और मौत के आंकड़ों की बाजीगरी का केंद्र बन गया है. गुरुवार को भी इस बात पर कोई सहमति नहीं बन पाई कि दूषित पानी ने असल में कितने लोगों की जान ली है? जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव 4 मौतें बता रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि आंकड़ा 13 तक पहुंच चुका है.

Ratlam girl exposed prostitution practice: रतलाम से भोपाल आई युवती ने बताया कि उसने कई बार भागने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही. आखिरकार उसने 'पढ़ाई और कोचिंग' का बहाना बनाया. परिवार को लगा कि शहर जाकर वह और ' मोटी कमाई' करेगी, इसलिए उन्होंने उसे घर की चौखट लांघने की इजाजत दे दी. इसी मौके का फायदा उठाकर वह भोपाल भाग आई.

महाराष्ट्र के बीड से दर्दनाक घटना सामने आई है. 23 साल की महिला ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला घर से बेटे को लेकर निकली थी, लेकिन जब देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. बाद में कुएं में दोनों के शव मिलने से मातम फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

साल 2026 कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए सियासी तौर पर काफी अहम है. बीजेपी के सामने अपने सियासी विस्तार को बढ़ाने का चैलेंज है तो कांग्रेस के सामने अपने ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने की चुनौती है. इतना ही नहीं लेफ्ट के सामने अपने आखिरी दुर्ग को बचाए रखने की टेंशन है तो ममता बनर्जी के लिए भी किसी अग्निपरीक्षा से कम 2026 नहीं है.








