
IPL, मुस्ताफिजुर रहमान और बांग्लादेश... पढ़ें- धर्मगुरुओं के निशाने पर क्यों आए शाहरुख खान, बता दिया 'गद्दार'
AajTak
आईपीएल 2026 से पहले क्रिकेट का मैदान सियासत और धर्म के अखाड़े में बदलता दिख रहा है. बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान की केकेआर में एंट्री ने शाहरुख खान को विवादों के केंद्र में ला खड़ा किया है. एक तरफ तीखे आरोप और विरोध हैं, तो दूसरी ओर समर्थन में भी आवाजें उठ रही हैं. BCCI की ‘वेट एंड वॉच’ नीति ने सस्पेंस और बढ़ा दिया है.
मार्च 2026 में होने वाले आईपीएल से पहले देश का सियासी माहौल गरमाता नजर आ रहा है. बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को खरीदने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स विवादों में घिर गई है. इस मुद्दे पर अब टीम के को-ओनर और सुपरस्टार शाहरुख खान भी निशाने पर आ गए हैं.
राजनीतिक नेता से लेकर धर्मगुरुओं तक, कई वर्गों की ओर से शाहरुख खान पर तीखे बयान सामने आ रहे हैं. तरह-तरह की बातों के साथ-साथ उनको ‘गद्दार’ तक कहा गया. दूसरी तरफ शाहरुख के सपोर्ट में भी राजनेता उतर आए हैं.
विरोध में ताजा बयान जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आया है. दोनों ने आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर का सपोर्ट किया है, जिन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर चेतावनी दी थी.
रामभद्राचार्य ने कहा, 'वह (शाहरुख खान) हीरो नहीं हैं. शाहरुख खान का कोई चरित्र नहीं है. उनके काम गद्दार जैसे रहे हैं.'
वहीं, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'कहीं न कहीं वहां (बांग्लादेश) ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो हिंदुत्व के खिलाफ हैं. वहां के खिलाड़ियों को आवाज उठानी चाहिए, ताकि हिंदुओं की रक्षा हो सके और वहां के लोग तथा बीसीसीआई इस मुद्दे को समझें.'
इससे पहले बुधवार को सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने अभिनेता शाहरुख खान को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा, 'वो रहमान (मुस्ताफिजुर) यहां कैसे आ सकता है. शाहरुख खान जैसे गद्दार देश में उन्हें खरीद कर साढ़े नौ करोड़ रुपए देने का काम करेंगे वो बिल्कुल नहीं चलेगा और भारत की जनता इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी.'

महाराष्ट्र के बीड शहर में पुलिस ने कार खरीद के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. आरोपी थोड़ी रकम एडवांस देकर वाहन अपने कब्जे में लेते और बाकी भुगतान व दस्तावेज पूरे करने का झांसा देते थे. शिकायत के बाद पुलिस ने अमरावती से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और ठगी में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की.

सोशल मीडिया के खतरनाक ट्रैप का मामला नवी मुंबई में सामने आया है. इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट से दोस्ती कर चार युवकों ने 15 साल के किशोर को मिलने के बहाने बुलाया और उसका अपहरण कर लिया. आरोपियों ने परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इस केस में पुलिस की सतर्कता से 24 घंटे के भीतर किशोर को सुरक्षित बचा लिया गया और चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Indore Water Contamination Death Toll Controversy: इंदौर का भागीरथपुरा इलाका इस समय दूषित जल त्रासदी और मौत के आंकड़ों की बाजीगरी का केंद्र बन गया है. गुरुवार को भी इस बात पर कोई सहमति नहीं बन पाई कि दूषित पानी ने असल में कितने लोगों की जान ली है? जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव 4 मौतें बता रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि आंकड़ा 13 तक पहुंच चुका है.

Ratlam girl exposed prostitution practice: रतलाम से भोपाल आई युवती ने बताया कि उसने कई बार भागने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही. आखिरकार उसने 'पढ़ाई और कोचिंग' का बहाना बनाया. परिवार को लगा कि शहर जाकर वह और ' मोटी कमाई' करेगी, इसलिए उन्होंने उसे घर की चौखट लांघने की इजाजत दे दी. इसी मौके का फायदा उठाकर वह भोपाल भाग आई.

महाराष्ट्र के बीड से दर्दनाक घटना सामने आई है. 23 साल की महिला ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला घर से बेटे को लेकर निकली थी, लेकिन जब देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. बाद में कुएं में दोनों के शव मिलने से मातम फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.








