
महाराष्ट्र निकाय चुनाव: राज ठाकरे से मिलने पहुंचे उद्धव, कार्यकर्ताओं के विद्रोह ने बढ़ाई चिंता?
AajTak
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों के लिए ठाकरे बंधुओं ने हाथ मिलाया है. अब घोषणापत्र, संयुक्त रैलियों और संगठनात्मक विद्रोह से निपटने की रणनीति पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने चर्चा की है. BMC समेत 29 नगर निकाय चुनावों में इसी महीने चुनाव होंगे.
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष और अपने चचेरे भाई राज ठाकरे से मुलाकात की. इस बैठक में 15 जनवरी को होने वाले BMC समेत दूसरे नगर निकाय चुनावों के घोषणापत्र और चुनावी अभियान से जुड़े विवरणों पर चर्चा हुई.
उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे से उनके आवास ‘शिवतीर्थ’ पर मुलाकात की. इससे दो दिन पहले एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ पहुंचे थे.
माना जा रहा है कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हो रहे विद्रोह से निपटने की रणनीति पर भी चर्चा की. बताया गया कि कई नगर पालिका वार्डों में आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने बगावत कर रखी है, जिससे चुनावी समीकरण प्रभावित हो रहे हैं.
इसके अलावा दोनों पार्टियों के प्रमुखों ने मुंबई महानगर क्षेत्र में संयुक्त रैलियों को संबोधित करने पर भी सहमति जताई है.
इससे पहले दिन में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के पुत्र—महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे—चुनावी घोषणापत्र को अंतिम रूप दे रहे हैं.
संजय राउत के मुताबिक दोनों नेता संयुक्त रैलियों को संबोधित करेंगे. इनमें मुंबई में तीन, कल्याण-डोम्बिवली में दो और ठाणे, मीरा-भयंदर तथा नासिक में एक-एक रैली शामिल है.

महाराष्ट्र के बीड शहर में पुलिस ने कार खरीद के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. आरोपी थोड़ी रकम एडवांस देकर वाहन अपने कब्जे में लेते और बाकी भुगतान व दस्तावेज पूरे करने का झांसा देते थे. शिकायत के बाद पुलिस ने अमरावती से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और ठगी में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की.

सोशल मीडिया के खतरनाक ट्रैप का मामला नवी मुंबई में सामने आया है. इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट से दोस्ती कर चार युवकों ने 15 साल के किशोर को मिलने के बहाने बुलाया और उसका अपहरण कर लिया. आरोपियों ने परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इस केस में पुलिस की सतर्कता से 24 घंटे के भीतर किशोर को सुरक्षित बचा लिया गया और चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Indore Water Contamination Death Toll Controversy: इंदौर का भागीरथपुरा इलाका इस समय दूषित जल त्रासदी और मौत के आंकड़ों की बाजीगरी का केंद्र बन गया है. गुरुवार को भी इस बात पर कोई सहमति नहीं बन पाई कि दूषित पानी ने असल में कितने लोगों की जान ली है? जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव 4 मौतें बता रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि आंकड़ा 13 तक पहुंच चुका है.










