
CM कह रहे 4, मेयर 7 और जनता चिल्ला रही 13... आंकड़ों में उलझी इंदौर की मौतों का सच क्या?
AajTak
Indore Water Contamination Death Toll Controversy: इंदौर का भागीरथपुरा इलाका इस समय दूषित जल त्रासदी और मौत के आंकड़ों की बाजीगरी का केंद्र बन गया है. गुरुवार को भी इस बात पर कोई सहमति नहीं बन पाई कि दूषित पानी ने असल में कितने लोगों की जान ली है? जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव 4 मौतें बता रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि आंकड़ा 13 तक पहुंच चुका है.
MP News: इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों की संख्या को लेकर गुरुवार को भी अलग-अलग दावे किए जा रहे थे. एक दिन पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मरने वालों की संख्या 4 बताई थी, जबकि शहर के मेयर ने कहा कि 7 लोगों की जान गई है. वहीं, स्थानीय लोगों का दावा है कि 13 लोगों की मौत हुई है.
शहर के भागीरथपुरा इलाके में एक हफ्ते पहले डायरिया और उल्टी के मामले सामने आए थे. स्थानीय लोगों का दावा है कि अब तक छह महीने के बच्चे समेत 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अधिकारियों ने सिर्फ 4 मौतों की पुष्टि की है.
बुधवार को प्रभावित इलाके का दौरा करने के बाद सीएम यादव ने मरने वालों की संख्या 4 बताई थी. कुछ घंटे बाद इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने 7 मौतों की पुष्टि की. इन अलग-अलग आंकड़ों की वजह से मरने वालों की संख्या को लेकर अभी भी भ्रम बना हुआ है.
इंदौर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि लीकेज के कारण नाले का पानी पीने के पानी की पाइपलाइन में मिल गया, जिससे भागीरथपुरा में यह बीमारी फैली.
भागीरथपुरा राज्य के शहरी विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र में आता है. पत्रकारों से बात करते हुए विजयवर्गीय ने बताया कि इस बीमारी से 1400 से 1500 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से लगभग 200 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. भर्ती सभी मरीज खतरे से बाहर थे और हालत में सुधार होने पर उन्हें लगातार डिस्चार्ज किया जा रहा था.
मौतों के अलग-अलग आंकड़ों पर विजयवर्गीय ने कहा, "प्रशासनिक अधिकारियों ने मुझे बताया है कि इस बीमारी से 4 लोगों की मौत हुई है, लेकिन भागीरथपुरा में 8-9 मौतों की जानकारी है. हम इस जानकारी की पुष्टि करेंगे और अगर यह सही पाई जाती है, तो सीएम मोहन यादव द्वारा घोषित मृतकों के परिवारों को वित्तीय सहायता दी जाएगी."

Ratlam girl exposed prostitution practice: रतलाम से भोपाल आई युवती ने बताया कि उसने कई बार भागने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही. आखिरकार उसने 'पढ़ाई और कोचिंग' का बहाना बनाया. परिवार को लगा कि शहर जाकर वह और ' मोटी कमाई' करेगी, इसलिए उन्होंने उसे घर की चौखट लांघने की इजाजत दे दी. इसी मौके का फायदा उठाकर वह भोपाल भाग आई.

महाराष्ट्र के बीड से दर्दनाक घटना सामने आई है. 23 साल की महिला ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला घर से बेटे को लेकर निकली थी, लेकिन जब देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. बाद में कुएं में दोनों के शव मिलने से मातम फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

साल 2026 कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए सियासी तौर पर काफी अहम है. बीजेपी के सामने अपने सियासी विस्तार को बढ़ाने का चैलेंज है तो कांग्रेस के सामने अपने ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने की चुनौती है. इतना ही नहीं लेफ्ट के सामने अपने आखिरी दुर्ग को बचाए रखने की टेंशन है तो ममता बनर्जी के लिए भी किसी अग्निपरीक्षा से कम 2026 नहीं है.

बस कुछ ही घंटों के बाद आप नये साल का स्वागत करेंगे. आप जश्न की तैयारी कर रहे होंगे या नये साल का जश्न मना रहे होंगे, लेकिन आप ये जश्न इसलिए मना पा रहे हैं क्योंकि इस वक्त हिंदुस्तान की सीमाएं सुरक्षित हैं. और इन सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं सेना और बीएसएफ के वो जवान, जिनके लिए अपना खुद का परिवार दूसरे नंबर पर आता है, पहले नंबर पर देश है.

नया साल 2026 देशभर में धूमधाम और उत्साह के साथ स्वागत किया गया. शिमला के रिज मैदान से लेकर उदयपुर की झीलों के किनारे, मनाली के महफिलों से लेकर दिल्ली के कनॉट प्लेस तक हर जगह लोगों ने महसूस किया जश्न का रंग. कोलकाता की पर्क स्ट्रीट, मुंबई की मरीन ड्राइव और तमिलनाडु के त्रिची पुल पर भी नए साल का जश्न देखने को मिला.








