
नया साल, नई उम्मीदें और चुनौतियां... 2026 में भारत के सामने होंगे ये 10 चैलेंज
AajTak
नए साल 2026 की शुरुआत देश और दुनिया के सामने कई मोर्चों पर कड़ी चुनौतियां लेकर हुई है. चुनावी सियासत, आर्थिक दबाव, महंगाई, अंतरराष्ट्रीय रिश्ते, आतंकवाद, युद्ध के खतरे, खेल, पर्यावरण, साइबर ठगी, किसानों और युवाओं की मुश्किलें... इन सबके बीच यह साल भारत के लिए दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है.
नए साल 2026 की शुरुआत उम्मीदों के साथ-साथ कई बड़ी चुनौतियां भी लेकर हुई है. यह साल देश और दुनिया के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. सियासत में चुनावी इम्तिहान हैं तो खेल के मैदान पर खिताब बचाने की परीक्षा. आर्थिक मोर्चे पर बढ़ती महंगाई और निर्यात से जुड़ी चुनौतियां हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिश्तों को संभालने, आतंकवाद और संभावित वैश्विक संघर्ष जैसे खतरे भी सामने खड़े हैं.
साल के पहले दिन, ऐसी ही 10 बड़ी चुनौतियों पर एक नजर.
2026 का साल विपक्ष के लिए सबसे बड़ी चुनावी परीक्षा लेकर आया है. इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे 2029 के आम चुनाव से पहले विपक्ष की दिशा और दशा तय करेंगे. पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में होने वाले ये चुनाव न सिर्फ सत्ता की लड़ाई हैं, बल्कि इंडिया गठबंधन की मजबूती और रणनीति की अग्निपरीक्षा भी हैं. साल के आगाज के साथ ही इन राज्यों में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है और सियासी तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है.
ममता बनर्जी 2011 से अब तक बंगाल में अजेय रही हैं, एमके स्टालिन को तमिलनाडू में अपनी सत्ता बचानी है, केरल में पिनराई विजयन के पास हैट्रिक का मौका है, 10 साल बाद असम में वापसी की लड़ाई कांग्रेस को लड़नी है और पुडुचेरी में एनडीए को अपनी सत्ता बचानी है.
अब बात, साल 2026 में एक और नई चुनौती की. जी हां साल 2025 भारत की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. 2025 में भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. अब भारत का अगला बड़ा लक्ष्य जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है. इसके साथ साथ भारत के लिए 2026 में अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर भी एक चैलेंज है.
भारत और अमेरिका के अधिकारी साल 2025 में साल भर एक ट्रेड डील फाइनल करने के लिए संघर्ष करते रहे. दोनों देशों के अधिकारी एक शुरूआती फ्रेमवर्क ट्रेड डील बनाने के लिए मुश्किल बातचीत में लगे रहे, जिससे आखिरकार एक बड़े द्विपक्षीय व्यापार समझौते का रास्ता खुलता. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया और बाद में रूसी तेल खरीदने की वजह से उसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया.

दिल्ली एनसीआर में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दौरान ईडी ने कथित गैंगस्टर इंदरजीत सिंह यादव और उसके सहयोगियों के ठिकानों से 6.37 करोड़ रुपये नकद, 16.50 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 35 करोड़ से अधिक की संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं. इंदरजीत और उसके साथियों पर यूपी और हरियाणा में 15 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं.

दुनियाभर में नए साल 2026 का स्वागत बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है. भारत में जैसे ही रात 12 बजे की घड़ी बीती, जगह-जगह नए साल का जश्न शुरू हो गया. विशेष रूप से हैदराबाद में भी लोगों ने नए साल 2026 का स्वागत धूमधाम से मनाया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए, ताकि सभी लोग सुरक्षित तरीके से उत्सव का आनंद ले सकें.

महाराष्ट्र के बीड शहर में पुलिस ने कार खरीद के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. आरोपी थोड़ी रकम एडवांस देकर वाहन अपने कब्जे में लेते और बाकी भुगतान व दस्तावेज पूरे करने का झांसा देते थे. शिकायत के बाद पुलिस ने अमरावती से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और ठगी में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की.

सोशल मीडिया के खतरनाक ट्रैप का मामला नवी मुंबई में सामने आया है. इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट से दोस्ती कर चार युवकों ने 15 साल के किशोर को मिलने के बहाने बुलाया और उसका अपहरण कर लिया. आरोपियों ने परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इस केस में पुलिस की सतर्कता से 24 घंटे के भीतर किशोर को सुरक्षित बचा लिया गया और चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Indore Water Contamination Death Toll Controversy: इंदौर का भागीरथपुरा इलाका इस समय दूषित जल त्रासदी और मौत के आंकड़ों की बाजीगरी का केंद्र बन गया है. गुरुवार को भी इस बात पर कोई सहमति नहीं बन पाई कि दूषित पानी ने असल में कितने लोगों की जान ली है? जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव 4 मौतें बता रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि आंकड़ा 13 तक पहुंच चुका है.








