
'नौकरी नहीं मिल रही, मैं इतनी हॉट हूं कि पुरुष नर्वस हो जाते हैं', मॉडल का दावा
AajTak
मॉडल एमी कुप्स (Amy Kupps) दावा करती है कि उनका नौकरी ढूंढना मुश्किल हो गया है, क्योंकि उनके शानदार लुक (Girl Stunning Looks) से इंटरव्यू में समस्याएं आती हैं. एमी ने कहा कि मैं इतनी हॉट हूं कि मर्द नर्वस हो जाते हैं.
दुनियाभर में बेरोजगारी (Unemployment) एक बड़ी समस्या है और इसके पीछे की कई वजहें सामने आती रहती हैं. लेकिन एक मॉडल (Model) ने बेरोजगारी की ऐसी अनोखी वजह बताई कि लोग सोचने पर मजबूर हो गए. दरअसल इस मॉडल का कहना है कि उसे खूबसूरती और हॉटनेस की वजह से सामान्य नौकरी (Job) भी नहीं मिल पा रही है. (सभी फोटो- Amy Kupps इंस्टाग्राम) The Mirror की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना की 32 वर्षीय एमी कुप्स (Amy Kupps) नामक एक मॉडल 13-14 वर्ष की आयु के स्टूडेंट्स को पढ़ाने का काम करती थीं. लेकिन जब उनके पैरेंट्स को पता चला कि वह एक OnlyFans अकाउंट चलाती हैं, तो उन्हें ये जॉब छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. एमी कुप्स ये जॉब छोड़ने के बाद दावा करती है कि उसे एक और "सामान्य" नौकरी ढूंढना मुश्किल हो गया है, क्योंकि उसके शानदार लुक (Girl Stunning Looks) से इंटरव्यू में समस्याएं आती हैं.More Related News

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.












