
नीला ड्रम, गहरी खाई और मिक्सी ग्राइंडर… साल 2025 में कातिल बीवियों ने ऐसे किए कत्ल, कांप गई रूह
AajTak
कहीं ड्रम में पति की लाश मिली, कहीं खेत में पति दफ्न किया गया, कहीं मिक्सी में लाश के टुकड़ों को घुमाया गया और कहीं नदी में पति का सिर बहाया गया. साल 2025 में कई बीवियों ने अपने पतियों को खौफनाक मौत दी. आखिर कैसे कातिल बीवियों ने मोहब्बत और भरोसे का कत्ल किया, पढ़ें पूरी दास्तान.
एक और बरस गुजर रहा है. 2025 की विदाई की दहलीज पर खड़े हैं हम. एक कदम आगे बढ़े तो नए साल 2026 में दाखिल हो जाएंगे. चंद कदम पीछे मुड़कर देखें तो बीते बरस की दागी और रुसवा मोहब्बत नजर आएगी. जाते साल ने आज के दौर की मोहब्बत का एक अलग चेहरा दिखाया. जाते साल ने नफरत की इंतेहा दिखाई. गुजरता बरस ये बता गया कि ऐतबार खाई में गिरा सकता है. मोहब्बत ड्रम में कैद कर सकती है. शादी खेत में दफना सकती है और भरोसा मिक्सी में डाल सकता है. ये साल पति-पत्नी की मोहब्बत में बेवफाई और रुसवाई भरा रहा. 2025 बस गुजर ही गया है. 2026 मुहाने पर खड़ा है. गुजरा साल पतियों के लिए मौतीला साबित हुआ. पतियों को ऐसी मौत मिली जो बेरहमी की मिसाल बन गई. मुस्कान, सोनम, प्रगति और रूबी जैसी पत्नियों का चेहरा बेनकाब करते 2025 ने अगले बरस को इत्तेला दी है. मोहब्बत में आंख मूंद कर भरोसा आपकी आंखें हमेशा के लिए मूंद देगा. चलिए गुजरते बरस से एक कदम आगे बढते हैं. नए बरस.. 2026 में दाखिल होते हैं.
कातिल बीवी नंबर - 1 - मेरठ की मुस्कान इससे पहले आपके कदम 2025 की चौखट लांघे, आपको ज़रा मौत के ड्रम में लिए चलते हैं. बहुत सारे पति कैद हैं 2025 के इस ब्लू ड्रम में. सबसे पहले ड्रम वाले मर्डर के ट्रेंड की रचियता यानि 2025 की कातिल बीवी नंबर 1.. मुस्कान. उसके चेहरे को आप शायद नहीं भूले होंगे. भूलेंगे भी कैसे 2025 की सबसे जालिम बीवी में ये अव्वल नंबर पर जो है. मेरठ की मुस्कान को आप और हम ड्रम वाली मुस्कान के नाम से ज्यादा जानते हैं. मुस्कान ने देश के लोगों को लाश ठिकाने लगाने का नय आइडिया दिया था. मेरठ की मुस्कान ने अपने नशेबाज और सनकी जादू टोना करने वाले प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ को ऐसा ठिकाना लगया कि अब खुद उसका ठिकाना जेल है. अब मुस्कान जेल में है और एक बेटी की मां है. मुस्कान की ये औलाद किसकी है अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. इस बच्ची का पिता सौरभ है या साहिल नहीं मालूम.
कातिल बीवी नंबर - 2 - सोनम रघुवंशी अब चलिए 2025 में थोड़ा आगे बढ़ते हैं. और कातिल बीवी नंबर दो से आपकी मुलाकात कराते हैं. वैसे उनका तार्रुफ क्या ही करवाएं. आप जान ही गए होंगे कि वो है कातिल बीवी नबंर 2- सोनम रघुवंशी. कहानी में सोनम बेवफा के साथ-साथ कातिल भी है. मोहब्बत को अगर सबसे बेरहम मौत दी जा सकती है तो वो सोनम ने राजा को दी. हंसते मुस्कुराते शादी की खरीददारी. खुशी-खुशी सारी रस्में. बिल्कुल परफेक्ट पिक्चर की तरह विदाई की रस्मअदायगी. और पूरी प्लानिंग के साथ खूनी हनीमून की तैयारी. जगह, तारीख, वक्त और मौका.. सब कुछ बिल्कुल किसी फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह पहले से तैयार थी. हीरो भी तैयार था. बस हिरोइन का विलन बनना बाकी था. शादी की इन तस्वीरों को देखकर कोई कह सकता है कि ये बेवफा सोनम कातिल निकलेगी. मासूम राजा को जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस सोनम को वो इतनी मोहब्बत कर रहा है. जिस सोनम को वो जिंदगी भर की खुशिंया देने के वादे कर रहा है, वहीं सोनम उसकी खुशिंया और उसकी जिंदगी दोनों को खाई से इतने नीचे फेंक देगी कि राजा की यानि एक पति की यानि मोहब्बत की यानि भरोसे की आवाज एक गहरी खाई में चीख-चीख कर कहीं गुम हो जाएगी. सोनम ने ये सब कुछ अपने ब्वॉयफ्रेंड राज के साथ मिलकर किया था. नई-नई शादी में मोहब्बत को ठिकाने लगाने के बाद अब खुद सोनम अपने सही ठिकाने पर पहुंच चुकी है. यानि जेल.
कातिल बीवी नंबर - 3 - रूबी अब 2026 में कदम रखने से पहले कातिल बीवी नंबर 3 से आपको मिलवा देते हैं. कहा था ना कि मुस्कान ने पति को ठिकाने लगाने का नया आइडिया देश को दिया. और इस आइडिया को लपका है कातिल बीवी नंबर 3- संभल की रूबी ने. दो -दो आशिकों के साथ मिलकर पति की लाश को ऐसा ठिकाना लगाया कि मुर्दा पति भी पुलिस को पूरा नहीं मिल सका. पूरा छोड़िए ऐसा बिखरा मिला की पुलिस भी हैरत में है कि ऐसा करने कि लिए इतना मजबूत जिगर आया कहां से. पति की लाश के इतने टुकड़े किए की पुलिस भी जोड़ती थक गई. सिर, धड़, हाथ-पैर.. सब. भरोसे के जितने टुकड़े रूबी कर सकती थी उतने उसने किए. कुछ टुकड़ों को ग्राइंडर में छोटा कर नाले में फेंक दिया तो पति के सिर को गंगा में बहा दिया. फिर क्या शर्म क्या दर्द क्या तकलीफ और क्या दया. छोड़िए.. ये 2025 की बीवीयां हैं. ये पति के घर में अपना ठिकाना बनाने से ज्यादा उनको ठिकाने लगाना जानती हैं. क्या कीजिए ऐसी बीवीयों का जो बीवी से पहले इंसान ना बन सकीं. वैसे फेहरिस्त इतनी छोटी नहीं है. अभी कातिल बीवियों में कई और नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने 2025 को कलकिंत किया है.
कातिल बीवी नंबर - 4 - प्रगति अब मिलिए कातिल बीवी नंबर 4 से. सोनम ने तो हनीमून पर ले जाकर शादी के 6 दिन बाद ही राजा को मौत दे दी थी. लेकिन अब इनसे मिलिए. ये हैं प्रगति. इन्होंने जिंदगी में प्रगति तो की. लेकिन इनकी प्रगति फिर भी सोनम से बस 9 दिन पीछे रह गई. शादी के 15 दिन बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रगति ने अपने पति दिलीप की हत्या कर दी. आशिक अनुराग के साथ मिलकर प्रगति ने शूटर को अपने पति की हत्या के लिए सुपारी दी. शर्म की बात तो ये है कि प्रगति ने शूटर को देने के लिए सुपारी के पैसों का इंतजाम उन पैसों से किया जो उसके सुहाग और पति की लंबी उम्र के लिए आशिर्वाद के तौर पर परिवारवालों और रिश्तेदारों ने दिए थे. उन्हीं शगुन के पैसों से प्रगति ने अपने ससुराल वालों के लिए अपशगुन की सुपारी दे दी. चलिए दुल्हन के लिबास में बीवीयों का ये चेहरा तो आपने देख लिया.
कातिल बीवी नंबर - 5 - सुष्मिता शादी के दिन.. हनीमून पर.. शादी के दो, चार, दस दिनों बाद की वारदात तो आपने देख ली. अब आशिक के साथ ऑनलाइन कमेंट्री करने वाली कातिल बीवी नंबर 5 से आपको मिलवा देते हैं. साल 2025 की बीवीयां एक-एक कर पतियों को मार कर ठिकाने लगाती रहीं. हर दूसरे दिन आपको हम दिखाते भी रहें. अब आपको एक पत्नी के हाथों पति के मर्डर की इंस्टाग्राम पर लाइव कमेंट्री की वो कहानी भी याद दिला देते हैं जिसने ये बताया था कि एक इंसान कितना बेदर्द हो सकता है. एक पत्नी अपने पति का कत्ल कर रही है. और उस कत्ल का हर अपडेट अपने आशिक को चैट के जरिए दे रही है. ना सिर्फ लाइव जानकारी दे रही है बल्कि उससे नसीहत भी ले रही है. ना सिर्फ नसीहत ले रही है बल्कि बीच में मदद के लिए इस मर्डर में शामिल होने के लिए उसे अपने घर भी बुला रही है. इस बेदर्द बीवी ने अपने पति को नींद की गोलियां देकर मारने की कोशिश की. गोलियों पर जब भरोसा नहीं हुआ तो इलेक्ट्रिक शॉक यानि करंट देकर पति को मार डाला. ये सब कुछ उसका आशिक इंस्टाग्राम की चैट पर सुनता रहा. कहानी दिलवालों की कहे जाने वाली दिल्ली के उत्तम नगर की बेदर्द दिल वाली एक बीवी सुष्मिता की है. इस बीवी को अपने ही देवर राहुल से प्यार हो गया था.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.

सरकार ने राज्यसभा में बताया कि निजाम के 173 बहुमूल्य गहने 1995 से भारतीय रिजर्व बैंक के वॉल्ट में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. संस्कृति मंत्रालय ने इनके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विरासत महत्व को स्वीकार किया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इन गहनों को हैदराबाद में स्थायी सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए स्थानांतरित करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Delhi Weather: दिल्ली में फरवरी की शुरुआत मौसम में बदलाव के साथ होगी. जिसमें हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार, 31 जनवरी से 3 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जनवरी में असामान्य बारिश के बाद फरवरी की शुरुआत भी ठंडी और गीली रहने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है और दृश्य अत्यंत सुंदर हैं. इस बर्फबारी के कारण कई पर्यटक इन जगहों की ओर जा रहे हैं. रास्तों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन गई है क्योंकि कई मार्ग बंद हो गए हैं. श्रीनगर में सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे मौसम में बदलाव आया है और तापमान गिरा है. पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, गुरेज सहित अन्य क्षेत्र भी इस मौसम से प्रभावित हैं.

अमेरिका का ट्रंप प्रशासन इस महीने ‘ट्रंपआरएक्स’ नाम की एक सरकारी वेबसाइट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके जरिए मरीज दवा कंपनियों से सीधे रियायती दरों पर दवाएं खरीद सकेंगे. सरकार का दावा है कि इससे लोगों का दवा खर्च कम होगा. हालांकि इस योजना को लेकर डेमोक्रेट सांसदों ने गलत तरीके से दवाएं लिखे जाने, हितों के टकराव और इलाज की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं.








