
नित्यानंद राय को लेकर तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- मंत्री बनने से पहले RJD में शामिल होना चाहते थे
AajTak
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नित्यानंद राय केंद्रीय मंत्री बनाए जाने से पहले आरजेडी में शामिल होना चाहते थे. उन्होंने मुझसे मुलाकात कर अपनी इच्छा जाहिर की थी. हालांकि नित्यानंद राय की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय को लेकर बड़ा बयान दिया है. इससे बिहार की राजनीति गरमा गई है. तेजस्वी ने कहा कि नित्यानंद राय केंद्रीय मंत्री बनाए जाने से पहले मुझसे मिले थे, उन्होंने मुझसे आरजेडी में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी.
तेजस्वी यादव ने हाल ही में NDA की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर भी एक बयान दिया था. उन्होंने मुर्मू को 'मूर्ति' करार दिया था. इस पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी ने नित्यानंद राय के बारे में भी जिक्र किया. तेजस्वी ने कहा कि जब नित्यानंद राय खुद आरजेडी में शामिल होने का अनुरोध लेकर मेरे पास आए थे. नित्यानंद राय ने मुझसे कहा था कि उन्हें बीजेपी में अच्छा नहीं लग रहा है, तो वे अब क्या कहेंगे.
Patna, Bihar | BJP leader & MoS Nityanand Rai met me & expressed his desire to join RJD as he asked us to take him into the party before he became a minister. He said that he doesn't feel like being there: RJD leader & Bihar LoP Tejashwi Yadav (18.07) pic.twitter.com/AtnbOB5Uag
तेजस्वी के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. भले ही नित्यानंद राय की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने न आई हो. लेकिन बीजेपी ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि तेजस्वी यादव जो दावा कर रहे हैं, इसमें कोई दम नहीं है, ये पूरी तरह से झूठा है.
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद को नित्यानंद के सामने बौना समझ रहे हैं. ये उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. इससे पहले बीजेपी ने तेजस्वी को द्रौपदी मुर्मू वाले बयान पर भी घेरा था. तब भाजपा ने कहा था कि उन्हें द्रौपदी मुर्मू से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही कहा था कि तेजस्वी का ये बयान आदिवासी विरोधी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.









