
'नाश्ते के वक्त होने लगा स्ट्रोक...' Justin Bieber की पत्नी के दिमाग में जमा खून, बताया कैसा है हाल?
AajTak
हेली बीबर ने गुरुवार को अपने साथ हुए हादसे का जिक्र किया है. उन्होंने बताया- 'गुरुवार सुबह, मैं अपने पति के साथ नाश्ता करने बैठी थी. जब मुझे स्ट्रोक जैसा महसूस होने लगा और फिर मुझे अस्पताल ले जाया गया. वहां पता चला कि मेरे दिमाग में एक छोटा सा ब्लड क्लॉट हो गया था, जिसके कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई थी.'
हॉलीवुड सिंगर और पॉपुलर स्टार जस्टिन बीबर (Justin Bieber wife) की पत्नी मॉडल हेली बीबर (Hailey Bieber) पिछले हफ्ते बड़ी परेशानी से गुजरी हैं. उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट हो गया था जिस कारण हेली को अस्पताल में एडमिट करना पड़ा था. शनिवार को हेली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने साथ हुए हेल्थ इशू का जिक्र किया है.
हेली बीबर ने लिखा- 'गुरुवार सुबह, मैं अपने पति के साथ नाश्ता करने बैठी थी जब मुझे स्ट्रोक जैसा महसूस होने लगा और फिर मुझे अस्पताल ले जाया गया. वहां पता चला कि मेरे दिमाग में एक छोटा सा ब्लड क्लॉट हो गया था, जिसके कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. पर मेरे शरीर ने अपने आप इस पर काबू पा लिया था और कुछ ही घंटों में मैं ठीक हो गई. ये मेरी जिंदगी के सबसे डरावने हादसों में से एक है, अब मैं घर पर हूं और अच्छी हूं. मैं सभी डॉक्टर्स-नर्सों जिन्होंने मेरी देखभाल की, उनकी आभारी हूं और उनका धन्यवाद करती हूं. इतने सपोर्ट और प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद.'
Vidyut Jammwal की मंगेतर ने डिजाइन किया ऐसा आउटफिट, पहनते ही ट्रोल हुए एक्टर, लोगों ने उड़ाया मजाक
इमरजेंसी में एडमिट हुई थीं हेली बीबर
TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक हेली को पाम स्प्रिंग्स हॉस्पिटल (Palm Springs Hospital) में इमरजेंसी में एडमिट किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार ब्लड क्लॉट के चलते हेली की चाल प्रभावित हो रही थी. तबीयत खराब होने से पहले हेली को कैलीफोर्निया में आयोजित पति जस्टिन बीबर के जस्टिस वर्ल्ड टूर इवेंट में देखा गया था.
प्राइवेसी पर जैकलीन फर्नांडिस ने की बात, बताया ट्रोल्स से कैसे करती हैं डील

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











