
नशे में गाड़ी चलाने पर तगड़ा फाइन, कई जगह डायवर्जन... देखें- दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम में नए साल की कैसी तैयारियां
AajTak
Delhi-NCR Traffic Advisory: दिल्ली-एनसीआर में नए साल 2026 के स्वागत के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. नोएडा में बीएनएस 163 आदेश को बुधवार और गुरुवार के लिए लागू कर दिया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने सख्त ट्रैफिक नियम लागू किए हैं. दिल्ली में कनॉट प्लेस और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल कर सुरक्षा की तैयारी परख ली गई.
नए साल 2026 के स्वागत को लेकर दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कई सख्त कदम उठाए गए हैं.
नोएडा जिले में प्रशासन ने BNS 163 लागू करने का फैसला लिया है. यह आदेश बुधवार और गुरुवार तक प्रभावी रहेगा. प्रशासन ने साफ किया है कि बिना अनुमति किसी भी तरह के कार्यक्रम या आयोजन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी इवेंट से पहले प्रशासनिक अनुमति लेना अनिवार्य होगा. अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला भीड़ नियंत्रण और सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है.
वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या को लेकर विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने साफ निर्देश दिए हैं कि वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े किए जाएं. सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी और नियम तोड़ने पर वाहन टो किए जाएंगे.
गुरुग्राम में नशे में वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. संशोधित मोटर वाहन कानून के तहत ड्रंक ड्राइविंग पर 10,000 रुपये का जुर्माना और ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किया जाएगा. इसके लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी.
दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है. कनॉट प्लेस के इनर सर्किल और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों ने मॉक ड्रिल की. इस ड्रिल में संदिग्ध बैग मिलने की स्थिति को ध्यान में रखकर पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड की प्रतिक्रिया को परखा गया. जांच के बाद यह साफ़ हुआ कि बैग में कोई खतरनाक वस्तु नहीं थी.
यह भी पढ़ें: Delhi-Noida Traffic Advisory: न्यू ईयर से पहले दिल्ली-नोएडा में ट्रैफिक पुलिस की सख्त पाबंदियां, जानें डायवर्जन और पार्किंग के नए नियम

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










