
नए साल पर चंडीगढ़ में हाई अलर्ट, पूरे शहर में 1000 पुलिसकर्मी तैनात, महिलाओं को मिलेगी फ्री पिक एंड ड्रॉप सुविधा
AajTak
नए साल के जश्न को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. शहर में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा ड्रंक ड्राइविंग पर सख्ती और महिलाओं के लिए खास लेडी PCR सुविधा दी जाएगी. पढ़ें पुलिस के इंतजाम की पूरी कहानी.
Chandigarh New Year Security: नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं. शहर में 31 दिसंबर की रात से लेकर 1 जनवरी तक खास निगरानी रखी जाएगी. पुलिस का मकसद है कि लोग बिना किसी डर के नए साल का स्वागत कर सकें. इसके लिए शहर के हर अहम इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. होटल, पब, मॉल और बाजारों पर खास नजर रखी जाएगी. पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनातीचंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर के मुताबिक, नए साल के मौके पर 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसमें ट्रैफिक पुलिस और PCR स्टाफ शामिल नहीं हैं. इन जवानों की निगरानी 12 गजेटेड अधिकारी करेंगे. इसके अलावा 20 इंस्पेक्टर और 16 SHO भी फील्ड में मौजूद रहेंगे. पुलिस की मौजूदगी से शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी. हर संवेदनशील इलाके में खास तौर पर पुलिस बल तैनात रहेगा. देर रात तक गश्त जारी रहेगी.
शहर में नाकेबंदी, हर आने-जाने वाले पर नजर नए साल की रात को चंडीगढ़ में बड़े पैमाने पर नाकेबंदी की जाएगी. पुलिस ने कुल 18 आउटर नाके और 44 इंटरनल नाके लगाने का फैसला किया है. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के साथ 16 जॉइंट नाके भी बनाए जाएंगे. इन नाकों पर वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर खास नजर रहेगी. संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई होगी. पुलिस का कहना है कि नाकों से अपराध पर लगाम लगेगी.
महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. इसके लिए 20 महिला पुलिसकर्मियों की एक विशेष लेडी स्क्वॉड बनाई गई है. ये स्क्वॉड गाड़ियों में गश्त करेगी और पब, मॉल, बाजार जैसे संवेदनशील इलाकों पर नजर रखेगी. महिलाओं से जुड़ी किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का उद्देश्य है कि महिलाएं खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस करें. किसी भी तरह की छेड़छाड़ या बदसलूकी पर सख्त कदम उठाए जाएंगे.
फ्री पिक एंड ड्रॉप सुविधा चंडीगढ़ पुलिस ने महिलाओं के लिए एक खास सुविधा भी शुरू की है. लेडी स्टाफ से लैस PCR गाड़ियां शहर के 7 प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेंगी. जरूरत पड़ने पर महिलाएं डायल 112 पर कॉल करके फ्री पिक एंड ड्रॉप की सुविधा ले सकती हैं. यह सेवा खास तौर पर रात के समय सुरक्षा को ध्यान में रखकर दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठाएं. इससे महिलाओं की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित होगी.
ड्रंक ड्राइविंग पर जीरो टॉलरेंस नए साल की रात शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस पूरी तरह सख्त रहेगी. ड्रंक ड्राइविंग के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. जगह-जगह ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी. नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि सड़क हादसों को रोकना उनकी प्राथमिकता है. लोगों से अपील की गई है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं. सुरक्षित यात्रा ही सुरक्षित जश्न है.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










