
नई संसद में पीएम मोदी बोले 'मिच्छामी दुक्कड़म', क्या है इस शब्द का मतलब
AajTak
Michhami Dukkadam: पीएम मोदी ने संसद को संबोधित करते हुए मिच्छामी दुक्कड़म शब्द का प्रयोग किया. आखिर मिच्छामी दुक्कड़म शब्द का क्या अर्थ है और जैन धर्म में इस शब्द की क्या मान्यता है. चलिए जानते हैं.
गणेश चतुर्थी पर आज नए संसद भवन का शुभारंभ हुआ है. साथ ही संसद का विशेष सत्र भी चल रहा है. संसद सत्र का आज दूसरा दिन है. संसद के विशेष सत्र में सोमवार को महिला आरक्षण बिल को भी मंजूरी मिल गई. नए संसद के विशेष सत्र में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, "यह समय अतीत की हर कड़वाहट को भुलाने का समय है. उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से सभी को मिच्छामी दुक्कड़म. " लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी ने मिच्छामी दुक्कड़म शब्द का इस्तेमाल क्यों किया और क्या है मिच्छामी दुक्कड़म शब्द का अर्थ. चलिए जानते हैं.
क्या है मिच्छामी दुक्कड़म?
दरअसल, आज जैन धर्म का संवत्सरी पर्व है, जिसका दूसरा नाम क्षमा वाणिका पर्व भी है. इस क्षमा वाणिका पर " मिच्छामी दुक्कड़म " कहकर सभी से माफी मांगी जाती है. जैन धर्म के मुताबिक, मिच्छामी का अर्थ क्षमा करने से और दुक्कड़म का अर्थ गलतियों से है. इसका मतलब होता है कि मेरे द्वारा जाने-अनजाने में की गई गतलियों के लिए मुझे क्षमा करें.
जैन धर्म का पर्युषण पर्व- मिच्छामी दुक्कड़म
जैन संप्रदाय के लोग श्वेतांबर भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से शुक्ल पक्ष की पंचमी और दिगंबर भाद्रपद शुक्ल की पंचमी से चतुर्दशी तक पर्यूषण पर्व मनाते हैं. इस पर्व के समापन के दौरान लोग एक दूसरे को मिच्छामी दुक्कड़म कहते हैं. जैन धर्म की परंपरा के अनुसार, पर्यूषण पर्व के आखिरी दिन क्षमावाणी दिवस यानी मैत्री दिवस पर सभी लोग आपस में एक दूसरे से मिच्छामी दुक्कड़ कहकर माफी मांगते हैं. साथ ही यह भी कहते हैं कि अगर मुझसे कोई भूल हुई हो तो उसके लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं. "मिच्छामि दुक्कड़म" शब्द का प्रयोग पर्यूषण पर्व के दिन का करना बेहद शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है.
जैन धर्म को एक दूसरे से जोड़ता है ये शब्द

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









