
धर्मेंद्र को शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया 'रोमांस का बादशाह', कहा- हमेशा रहे वन वुमन मैन
AajTak
शो में कपिल शर्मा से बात करते हुए धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा का ब्रोमेंस देख फैंस को खूब मजा आया. कपिल शर्मा संग अपनी फन कन्वर्सेशन में शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद को 'रोमांस का बादशाह' भी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि धर्मेंद्र को खूबसूरत महिलाओं के साथ रोमांस करने की आदत है.
टीवी के सबसे पॉपुलर और फेवरेट शो द कपिल शर्मा शो के नए सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर्स धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने शिरकत की. शो में एक दूसरे के मजेदार सीक्रेट्स रिवील करने से लेकर एक दूसरे की खिंचाई करने तक, दोनों दिगग्ज हस्तियों ने अपने खास अंदाज से खूब समा बांधा और शो में फन, एंटरटेनमेंट का टेंपरेचर हाई किया.More Related News













