
'द बुल' के लिए 3.5 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग कर रहे सलमान खान, बदली डाइट
AajTak
सलमान खान ने फिल्म 'द बुल' का ऐलान किया था. इसमें सुपरस्टार को एकदम अलग रोल में देखा जाने वाला है. मूवी में वो एक पैरामिलिट्री अफसर का रोल निभाने वाले हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि एक्टर अपने इस रोल की तैयारी और ट्रेनिंग को सही रखने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
2023 में सलमान खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टाइगर 3' के साथ दिवाली सीजन पर राज किया. इस फिल्म ने सुपरस्टार को स्क्रीन पर वापस देखने के लिए दर्शकों के उत्साह को बढ़ा दिया है. नए साल की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ फैंस सलमान खान को दोबारा पर्दे पर देखने का इंतजार भी करने लगे है. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपनी फिल्म 'द बुल' के बारे में बताया था.
अलग रूप में नजर आएंगे सलमान
सलमान खान ने अपने फैंस को बिना लंबा इंतजार कराए अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बुल' का ऐलान किया था. वहीं सुपरस्टार के जन्मदिन पर प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा था कि वो 25 सालों के बाद सलमान संग दोबारा काम कर रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही 'द बुल' में सलमान खान एकदम अलग रूप में नजर आने वाले हैं.
मूवी की टीम ने 29 दिसंबर को मुंबई में मुहूर्त शॉट शुरू किया था. इसके लिए सलमान खान ने अपनी फिटनेस ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. इन दिनों सलमान पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं. मूवी में वो एक पैरामिलिट्री अफसर का रोल निभाने वाले हैं. ऐसे में फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया है कि एक्टर अपने इस रोल की तैयारी और ट्रेनिंग को सही रखने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
घंटों ले रहे ट्रेनिंग, डाइट भी बदली
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'सलमान खान ब्रिगेडियर फारुख बुल्सारा का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने 1988 में मालदीव में ऑपरेशन कैक्टस का नेतृत्व किया था. वह अपकमिंग धर्मा प्रोजेक्ट में एक पैरामिलिट्री अफसर होंगे, जिसकी शूटिंग फरवरी में शुरू होगी. फिल्म में ब्रिगेडियर बुलसारा का किरदार निभाने के लिए सुपरस्टार को कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग से गुजरना पड़ रहा है. किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए सलमान रोजाना 3.5 घंटे की ट्रेनिंग ले रहे हैं.' सूत्र ने साथ ही ये भी बताया कि किरदार को निभाने के लिए सलमान ने अपनी डाइट में मामूली बदलाव किए हैं.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











